पत्नी को काटा तो आरटीओ के बाबू ने कुत्ते को मारी गोली, पड़ोसी ने कर दी पुलिस में शिकायत


आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुत्ता पागल हो गया था और उसने शाम को पहले पत्नी को तो काटा ही था, वह उसको भी काटने के लिए लपका था।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
dog-shot-dead

इंदौर। इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने लाइसेंसी राइफल से एक स्ट्रीट डॉग को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने उसकी बीवी को काट लिया था।

शिकायतकर्ता डॉ. विदित पाठक के मुताबिक, बुधवार देर रात करीब सवा 12 बजे घर के सामने रहने वाले नरेंद्र विश्वइया निवासी सुदामा नगर ने कुत्ते को गोली मार दी और उस कुत्ते ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि

नरेंद्र की पत्नी शाम को बारिश होने की वजह से दौड़कर घर की ओर जा रही थीं कि उन्हें दौड़कर जाता देख कुत्ता भी पीछे दौड़ा और काट लिया। इसी बात को लेकर पहले नरेंद्र ने बाहर आकर बहस की। इसके बाद देर रात राइफल लेकर आया और मेरे सामने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही गर्दन से खून निकलने लगा और कुछ देर तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया।

इस मोहल्ले के तीन-चार लोग स्ट्रीट डॉग की देखभाल पालतू कुत्ते के समान ही करते हैं। उनके खाने से लेकर, जरूरी वैक्सीन भी लगवाते हैं। जिस कुत्ते को गोली मारी गई है, वह भी स्ट्रीट डॉग ही था।

नरेंद्र की पत्नी को काटने के बाद कुत्ता उन्हीं के घर के पास पड़ी रेत पर लेटा था। गोली लगने के बाद इसकी सूचना पीपल फॉर एनिमल के प्रियांशु जैन को दी गई, जिसेक बाद पुलिस को कॉल कर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

वहीं, आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुत्ता पागल हो गया था और उसने शाम को पहले पत्नी को तो काटा ही था, वह उसको भी काटने के लिए लपका था।

सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि

द्वारिकापुरी क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर विदित पाठक की शिकायत पर पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र विश्वइया निवासी सुदामा नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में नरेंद्र ने बताया कि वह कुत्ता उनके परिवारवालों पर हमेशा काटने दौड़ता था इसीलिए गोली मार दी। जिस लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी गई थी, उसे जब्त कर लिया गया है।



Related