कैडेट्स को आई टी एक्ट के साथ साइबर कानून की जानकारी भी बेहद जरूरी


कैडेट्स की रायफल फायरिंग ट्रेनिंग


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। एनसीसी ग्रुप की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर द्वारा एलएनसीटी कॉलेज में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेटस को राइफल से फायरिंग की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह से दोपहर तक फायरिंग आयोजित की गई। जिसमें ऐमिंग, हैंडलिंग और टारगेट पर ध्यान केंद्र करना सिखाया गया। इसके कार्यक्रम के अतिथि हाईकोर्ट के वकील तनुज दीक्षित रहे। जिन्होंने  एलएनसीटी कॉलेज के ऑडिटोरियम में एनसीसी कैडेट्स को आई टी एक्ट के साथ साइबर कानून से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने रोड़ रेज, महिला सुरक्षा संबंधित कानून और डिजिटल क्राइम से संबंधित जानकारी को कैडेट्स के साथ साझा की। कैडेट्स के द्वारा विभिन्न धाराओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए और जिज्ञासु कैडेट्स ने अपने अधिकारों एवं क्राइम से संबंधित जानकारी अधिवक्ता तनुज दीक्षित से प्राप्त की।

इस मौके पर 9 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पंकज अत्री द्वारा एन सी सी मुख्यालय की आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य एडवोकेट तनुज दीक्षित को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सूबेदार शाहजी, सूबेदार मेजर बृजेश कुमार ,हवलदार राजकुमार, ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ उदयसिंह निगवाल व फिल्म निर्माता तेजन दीक्षित भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट कु. दिव्या परमार एवं आभार एजुडेंट कैप्टन मानसिंह अजनार ने किया।


Related





Exit mobile version