महू छावनी में बिगड़ रहा धार्मिक समरसता का माहौल, मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन


मोहर्रम के जुलूस के बाद शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है, हिंदूवादी संगठनों ने कहा है कि जुलूस उन्हीं इलाकों से निकाले जाएं जहां मस्जिदें हैं।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

इंदौर। महू छावनी का माहौल तनावपूर्ण नजर आ रहा है। मंगलवार को यहां मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने गोपाल मंदिर के सामने बंदूके लहराईं। इसका वीडियो भी खूब वायरल होता रहा जिसके बाद हिंदू समाज के लोगों ने इस कृत्य पर ख़ासी नाराजगी ज़ाहिर की। इस दौरान भारी भीड़ जमा हुई और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यहां लोगों ने मांग की कि या मोहर्रम का जुलूस शहर के इस हिस्से से ना निकाला जाए और अगर प्रशासन और पुलिस उनकी यह मांग पूरी करने में समर्थ नहीं हैं तो वे खुद इसे रोकने की तैयारी करेंगे।

गोपाल मंदिर पर हिंदूवादी संगठन और भाजपा नेताओं की भीड़ बुधवार सुबह से ही पहुंच गई थी। इस दौरान भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष करण ठाकुर, शिव शर्मा और हिंदूवादी संगठन रामा दल के नेता लोकेश शर्मा मौजूद रहे। इन सभी ने वीडियो में मंदिर के सामने बंदूक लहराने और मंदिर की ओर बंदूक से निशाना लगाने की मुद्रा में नजर आ रहे युवकों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। इस दौरान इनकी नाराजगी प्रशासन पर भी दिखाई दी। इन नेताओं ने कहा कि जुलूस के दौरान हथियार खुलेआम लहराए जा रहे थे और कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह महू में समाज की समरसता को बिगाड़ने का एक सोचा समझा प्रयास था।

विरोध जता रहे लोगों ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस जिन रास्तों से निकाले जाते हैं वहां कोई भी मस्जिद नहीं पड़ती ऐसे में क्यों अन्य इलाकों में जाकर हथियार लहराकर दूसरे समाज को उकसाया जा रहा है!

हिंदूवादी संगठन गोपाल मंदिर से शहर में घूम कर अपना विरोध जताना चाह रहे थे लेकिन प्रशासन ने उनसे ऐसा ना करने की अपील की। जिस पर भी सहमत हो गए। इस दौरान कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया।

सूत्रों के मुताबिक अब मोहर्रम के जुलूस के दौरान बिना इजाजत अखाड़ा निकालने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है इसके लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों को पूरी घटना का ब्यौरा देने को कहा है।

एसडीएम अक्षय जैन ने भी इस मामले में कार्यवाही करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शहर में शांति बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होगा जिसमें सभी समुदायों के लोग शामिल होंगे और इसमें जुलूस आदि पर कुछ नियमन तैयार किए जाएंगे।

वहीं बंदूक लहराने के मामले में पुलिस ने चार युवकों को आरोपी बनाया है इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं दो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

 

 



Related