इंदौर। इंदौर में पिछले दिनों कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण को इंदौर नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। कंप्यूटर बाबा ने गोशाला ओर मंदिर के नाम पर यह अवैध निर्माण कर रखा था।
बीते दिनों हुई कार्यवाही के बाद कंप्यूटर बाबा को जेल भेज दिया गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद ही बाबा आजकल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। इसी कारण कंप्यूटर बाबा के करीबी रहे रमेश तोमर ने कंप्यूटर बाबा के खिलाफ लेन-देन का आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं।
कंप्यूटर बाबा के करीबी रहे रमेश तोमर ने बताया है कि उसके द्वारा कंप्यूटर बाबा को कई बार नगद रुपये दी गई। साथ ही जिस इनोवा कार का उपयोग कंप्यूटर बाबा द्वारा किया जाता था, वो तोमर ने बाबा को किराये पर दी हुई थी, जिसका करीब आठ महीनों का किराया भी बकाया है।
रमेश तोमर ने कहा कंप्यूटर बाबा से उन्हें 10 लाख रुपये लेने हैं और इस मामले में उन्होंने इंदौर पुलिस के आला अधिकारी को भी शिकायत की है। इसके अलावा भी कई आरोप रमेश तोमर द्वारा कंप्यूटर बाबा पर लगाये गये हैं।
देखिये VIDEO रमेश तोमर ने कंप्यूटर बाबा पर लगाए हैं क्या-क्या आरोप