महू पहुंचे रेलवे के एजीएम बुटानी, बारीकी से लिया सुविधाओं का जायज़ा


असिस्टेंट जनरल मैनेजर पश्चिम रेलवे मुंबई के प्रकाश बुटानी ने महू में रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य वह विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  पश्चिम रेलवे के असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रकाश बुटानी ने शनिवार की शाम को महू लोको शेड लेथ मशीन सेक्शन और निर्माणाधीन फीट रोड का पिट लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों रेलवे के अधिकारियों से काम में आ रही परेशानियों व समस्याओं की जानकारी ली तथा काम में तेजी लाने के आदेश दिए।

शनिवार शाम 4 बजे असिस्टेंट जनरल मैनेजर पश्चिम रेलवे मुंबई के प्रकाश बुटानी ने महू में रेलवे विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य वह विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान बुटानी ने पिट लाइन क्रमांक 3 का निरीक्षण किया तथा यहां किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी ली।

इसके पूर्व यहां बन रहे लेथ मशीन यूनिट काफी बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान यहां निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

 

 

इस दौरान कंपनी के अधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं पूछी करीब एक घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पश्चिम रेलवे रतलाम के डी आर एम रजनीश कुमार भी मौजूद थे।

जीएम प्रकाश भूटानी ने महू में रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो तथा स्टेशन के विस्तारीकरण कार्य की भी जानकारी ली भूटानी ने कहा कि काम में तेजी लाएं ताकि यहां पर और अधिक सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जा सके।


Related





Exit mobile version