अव्यवस्थाओं ने नाराज़ हुए रेलवे जीएम, कांग्रेस नेताओं ने की रक्षा संपदा अधिकारी की शिकायत


रेलवे के विस्तारीकरण के लिए लोगों को नोटिस दे रहा है रक्षा संपदा विभाग


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

महू। महू रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण व विकास कार्यों की लेटलतीफी को लेकर रेलवे जीएम ने नाराजगी व्यक्त की साथी यहां पर अव्यवस्था  को भी दूर करने के आदेश दिए।

पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर अशोक कुमार मिश्र ने रविवार की सुबह महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया उनके साथ रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेसी नेता भी अधिकारी से मिलने पहुंचे और उन्होंने रक्षा संपदा विभाग द्वारा रेलवे की विस्तार योजना के नाम पर लोगों को नोटिस देकर बिना वजह जमीन खाली करवाने के नोटिस देने की भी बात कही।

इससे पहले जीएम मिश्र ने महू रेलवे स्टेशन पर चल रहे गेज कन्वर्शन तथा विकास कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण व विकास कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई और इन्हें शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने फुट ओवर ब्रिज जल्द पूरा करने की बात कही साथ ही पीने के पानी व पास ही रखें डस्टबिन को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि डस्टबिन को तत्काल से हटा का अन्य स्थान पर रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान फुटओवर ब्रिज के कार्य के बारे जब वे अधिकारी व ठेकेदार से सवाल करना चाह रहे थे तो दोनों मौजूद नहीं थे। इसके बाद जीएम मिश्र ने नए प्लेटफार्म का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक महू रेलवे स्टेशन के सभी विकास कार्य वह निर्माण कार्य पूरे हो जाएं तथा ब्रॉड गेज की रेलवे लाइन डल जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज ट्रेन फिलहाल कुछ समय बाद चलाई जाएगी इसके लिए अधिकारियों से चर्चा कर कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा महू से खंडवा की ओर ब्रॉडगेज डालने का काम प्राथमिकता के साथ पूरा करना उनका लक्ष्य है। धार राउ के बीच रेलवे लाइन डालने का काम भी चल रहा है वर्तमान में बारिश के कारण काम की गति धीमी है।

महू रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की और अधिक ट्रेन चलाया जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां पर प्लेटफार्म क्रमांक 4 का काम पूरा हो जाए तथा और अधिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके बाद और भी नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना है क्योंकि इंदौर में काफी ट्राफिक है।

इस निरीक्षण के दौरान बंडा बस्ती क्षेत्र में हाल ही में रेलवे विभाग व छावनी परिषद द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार निर्माण तोड़े जाने के नोटिस दिए गए हैं जिसके विरोध में अंतर सिंह दरबार के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जीएम से मिला तथा उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा पूर्व में किया गया है उसी के अनुसार जमीन अधिग्रहण की जाएगी।

इन्होंने आरोप लगाया कि छावनी में रक्षा संपदा अधिकारी द्वारा रेलवे विस्तार की झूठी जानकारी देकर मनमानी की जा रही है और इसीलिए रक्षा संपदा अधिकारी द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के नाम पर महू के पीट रोड खान कॉलोनी कंचन विहार एवम बंडा बस्ती के सैकड़ों मकानों को हटाने का नोटिस दिया है जबकि रक्षा संपदा पूर्व में ही रेलवे को प्रोजेक्ट के लिए जमीन दे चुका है। पूर्व विधायक दरबार ने कहा कि रेलवे के विस्तार का स्वागत है एवं जमीन पूर्व में भी रहवासियों ने दी है लेकिन रक्षा संपदा द्वारा रेलवे प्रोजेक्ट के विपरीत अत्याधिक जमीन की मांग हो रही है वह भी बिना किसी कारण के।

इस नए सर्वे में अनेक रहवासी बेघर हो जाएंगे और साथ ही छावनी परिषद अपनी जमीन रेलवे के माध्यम से मुक्त करना चाहता है जो कि गलत है। इस प्रतिनिधिमंडल में कैलाश दत्त पांडे, मुजीब कुरैशी, दिनेश पंचोली, पुनीत शर्मा पप्पू खान मोहम्मद इस्लामुद्दीन आदि शामिल थे ।प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए जीएम ने कहा कि इस पर अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।


Related





Exit mobile version