किसान आंदोलन के समर्थन में रेल रोको आंदोलन, इंदौर में भी प्रदर्शन करेंगे विभिन्न संगठन


इंदौर में भी किसान संगठन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विवादित किसान कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करेंगे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
kisan-andolan-indore

इंदौर। 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे किसान संगठनों के कार्यकर्ता शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रदर्शन करेंगे। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन और प्रदर्शन की घोषणा की है।

इसके तहत इंदौर में भी किसान संगठन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विवादित किसान कानूनों को वापस लिए जाने की मांग करेंगे।

किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़ के संयोजक रामस्वरूप मंत्री तथा प्रदेश सचिव दिनेश सिंह कुशवाह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन माह से तीनों किसान विरोधी कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तहत संयुक्त किसान मोर्चा ने 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको प्रदर्शन का आयोजन करने का आह्वान किया है।

इसके तहत इंदौर में किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन और एटक के कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एकत्रित होंगे तथा प्रदर्शन करेंगे।

एक बजे तक चलने वाले इस प्रदर्शन में इंदौर स्टेशन से जाने वाली रेलों के समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व रूद्र पाल यादव, प्रमोद नामदेव, रामस्वरूप मंत्री, दिनेश कुशवाह और अजय यादव करेंगे।


Related





Exit mobile version