इंदौरः कम वेतन मिलने से नाराज इल्वा स्कूल के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किए लॉकडाउन के बाद से कम वेतन मिलने से नाराज इल्वा स्कूल के शिक्षकों ने मंगलवार को स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित शिक्षक ट्रस्टियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद चेयरमैन अतुल डागरिया मौके पर पहुंचे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-teacher-protest

इंदौर। कोरोना संक्रमण की वजह से लागू किए लॉकडाउन के बाद से कम वेतन मिलने से नाराज इल्वा स्कूल के शिक्षकों ने मंगलवार को स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित शिक्षक ट्रस्टियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद चेयरमैन अतुल डागरिया मौके पर पहुंचे।

चेयरमैन डागरिया ने शिक्षकों को ट्रस्टियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से कहा कि यह पारमार्थिक ट्रस्ट है। ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा। सभी को सही वेतन मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके बाद ही शिक्षक शांत हुए और वापस लौटे।

जानकारी के मुताबिक, इल्वा स्कूल में पढ़ाने वाले 50 से अधिक शिक्षकों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया। वे स्कूल प्राचार्य संजय मिश्रा के पास पहुंचे और अपना बकाया वेतन मांगने लगे।

इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्कूल नहीं खुले, लेकिन हम तब से बच्चों को ऑनलाइन क्लास में पढ़ा रहे हैं। अब परीक्षा भी होनी है। प्रबंधन ने हमारा वेतन कम कर दिया है। किसी को केवल 30 प्रतिशत वेतन दिया जा रहा है तो किसी को 70 प्रतिशत तक वेतन मिल रहा है।

स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि जब पालक फीस भर देंगे, तब बकाया वेतन दिया जाएगा। अब सब स्थिति सामान्य हो रही है, फिर भी हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है।



Related