इंदौर। महू छावनी परिषद में पहली बार मध्य कमान स्तरीय सीईओ कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान शहर भर में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया जाएगा।
परिषद को महू छावनी परिषद को पहली बार मध्य कमान स्तरीय डीईओ व सीईओ कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। यह कॉन्फ्रेंस 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिसमें रक्षा संपदा विभाग और छावनी परिषद के करीब 35 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस सेना के सोम हॉल में होगी। छावनी परिषद के सीईओ डॉ राजेंद्र जगताप ने बताया कि महानिदेशक रक्षा संपदा विभाग के अजय कुमार शर्मा, प्रधान निदेशक मध्य कमान जीएस राजेश्वरण मुख्य रूप से शामिल होने आ रहे हैं।
इस प्रतिष्ठित बैठक की तैयारी बीते एक महीने से जारी है। परिषद के सीईओ डॉक्टर राजेंद्र जगताप और उनका पूरा स्टाफ शहर व शहर के आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का काम कर रहे है। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान हॉट मैदान में बनी स्कूल इमारत को अब सद्भावना मंडपम बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर में खेल मैदान का लोकार्पण भी किया जाएगा। इस पूरे काम में करीब पचास लाख रुपये खर्च हो रहे हैं।