महूः ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए ऊर्जा विभाग ने स्वीकृत किए 1.15 करोड़ रुपये


ऊर्जा विभाग द्वारा महू तहसील ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 1.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
installation of transformers

महू। महू विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा कहीं-कहीं वोल्टेज के उतार-चढ़ाव की समस्या के समाधान के लिए स्थानीय विधायक व प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से अनुरोध किया गया था।

स्थानीय ग्रामीणों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उषा ठाकुर की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी इंदौर ग्रामीण के अधीक्षण यंत्री ध्रुव नारायण शर्मा के विशेष प्रयासों से ऊर्जा विभाग द्वारा महू तहसील ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 1.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी महू के कार्यपालन यंत्री राजेश माहोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हासलपुर वितरण केंद्र में मतलब पूरा, सिलोटिया, कुमठी, अंबाडा, फफूंद, जमनिया, हासलपुर में नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार महू गांव वितरण केंद्र में भाटखेड़ी सिमरोल वितरण केंद्र में गुवाड़ी, कुशल गढ़, दतोदा बड़गोंदा वितरण केंद्र में गुलरचोकी एवं मानपुर वितरण केंद्र में सिहोद, उंडवा, शेरपुर तथा केवतियाझिरी सहित 20 स्थानों पर नए ट्रांसफॉर्मर दो माह की अवधि में लगाये जायेंगे।


Related





Exit mobile version