बिजली कंपनी ने 62 लाख रुपये बिल बकाया होने पर सील कर दी निर्माणाधीन कॉलोनी


इंदौर में बिजली कंपनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉलोनाइजर पर कंपनी के 62 लाख रुपये बिजली बिल बकाया होने पर उसके निर्माणाधीन कॉलोनी को सील कर दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
auckland-corrida-colony-seal

इंदौर। बिजली कंपनी मप्रपक्षेविविकं इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉलोनाइजर पर कंपनी के 62 लाख रुपये बिजली बिल बकाया होने पर उसके निर्माणाधीन कॉलोनी को सील कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश पर सभी बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई कर राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से की गई है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक तोमर ने बकायादारों से हर हाल में राजस्व संग्रहण करने के आदेश दिए हैं। इसी के तहत शुक्रवार को इंदौर ग्रामीण कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बिजली कंपनी के 20 कर्मचारियों की टीम बनाई।

जिसमें से एक टीम को तहसीलदार एमएस दीक्षित के नेतृत्व में अरविंदो अस्पताल के पीछे बने ऑकलैंड कोर्रिडा कॉलोनी भेजा और इस निर्माणाधीन कॉलोनी को सील किया गया।

कंपनी द्वारा आम लोगों को बिजली की बकाया राशि जल्द से जल्द जमा कराने के प्रति सचेत करने के लिए टीसीएस चौराहे पर बोर्ड लगाया गया है।

इस बोर्ड पर सैटेलाइट वैली के डायरेक्टर डागरिया पर बिजली कंपनी के अस्थाई कनेक्शन के 44 लाख रुपये एवं विजिलेंस रिकवरी के 18 लाख रुपये सहित कुल 62 लाख रुपये बकाया होने की सूचना दी गई है। कंपनी के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वहां प्लॉट लेने वाले इस बकाया राशि को जमा कराने के बाद ही आर्थिक व्यवहार कर सके।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि उक्त राशि लंबे समय से सैटेलाइट वैली मिर्जापुर-तेजाजी नगर के कनेक्शन पर बकाया है, लेकिन कॉलोनाइजर ने सूचना व नोटिस दिए जाने के बाद भी राशि जमा नहीं की है, जिसके कारण उसकी दूसरी संपत्ति सील की गई है।

गांवों में वसूली के लिये भी कारवाई शुरू –

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वसूली के लिए अब ग्रामीण वृत्त में भी मुहिम छेड़ते हुए यहां के उपभोक्ताओं के नाम कुर्की की सूचना जारी कर दी है।

इसी के तहत शुक्रवार को बिजली कंपनी ने महू वृत्त के 20 उपभोक्ताओं के नाम सार्वजिनक सूचना और नोटिस जारी कर कुर्की की चेतावनी दे दी है। इन सबसे कंपनी को चार लाख की वसूली करनी है।

बता दें कि दो दिन पहले ही बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने सभी जिलों के प्रभारी इंजीनियरों की बैठक लेकर राजस्व वसूली के निर्देश दिए थे। इंदौर शहर में इससे पहले ही कुर्की की 100 से ज्यादा कार्रवाई की जा चुकी है।

दूसरी ओर, देपालपुर तहसील की उपभोक्ता जानकीबाई से बकाया बिल वसूली के लिए बिजली कंपनी ने बीते दिनों मोटरसाइकल कुर्क की थी। कुर्की के बाद भी बिल जमा नहीं होने पर शुक्रवार को मोटरसाइकल नीलामी की सूचना जारी कर दी गई।



Related