कोरोना काल में लापता सांसद, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और धार सांसद दरबार को लापता बताने वाले पोस्टर वायरल


छतरसिंह दरबार कोरोना काल में अब तक जनता के बीच नज़र नहीं आए हैं। विशेषकर पीथमपुर और महू के इलाके में तो लोग उनके बारे में जानते भी नहीं। दोनों ही इलाकों के लोग सांसद से नाराज़गी जता रहे हैं।  


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लापता है और उन्हें खोजकर लाने वाले को इनाम दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर ऐसे ही संदेश वाला एक पर्चा चिपका दिया गया था। हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया लेकिन इसके बाद से ही कोरोना काल में साध्वी प्रज्ञा की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

बताया जाता है कि यह पोस्टर एनएसयूआई मेडिकल विंग ने लगाए हैं।  हालांकि इस बीच उनका ट्विटर अकाउंट सक्रिय ही है हालांकि साध्वी ने इस बारे में ट्विटर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनका पिछला ट्वीट भोपाल में रेमेडिसिवर इंजेक्शन पहुंचने पर था।

भाजपा से ही एक दूसरे सासंद के लापता होने के पोस्टर भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। धार-महू संसदीय क्षेत्र के सांसद छतरसिह दरबार के लिए भी ऐसे ही पोस्टर सोशल मीडिया पर भेजे जा रहे हैं। दरअसल छतरसिंह दरबार कोरोना काल में अब तक जनता के बीच नज़र नहीं आए हैं। विशेषकर पीथमपुर और महू के इलाके में तो लोग उनके बारे में जानते भी नहीं। दोनों ही इलाकों के लोग सांसद से नाराज़गी जता रहे हैं।

छतरसिंह दरबार और महू के प्रेस क्लब के एक सदस्य नीलेश चौधरी की बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हैं। चौधरी इसमें सांसद से कई बार पूछते हैं कि क्या उन्हें महू क्षेत्र में कोरोना के मरीज़ों और यहां के अस्पतालों में व्यवस्था के बारे में जानकारी है लेकिन सांसद एक भी बार ठोस जवाब नहीं दे पाते। सांसद दरबार महू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के नाम भी नहीं बता पाते हैं।

सांसद बनने के बाद छतरसिंह दरबार महू में दो या तीन बार ही पहुंचे हैं। जिसे लेकर उनकी आलोचना लगातार होती रही है हालांकि इस बातचीत में सांसद ने प्रेस क्लब पदाधिकारी से जल्द ही महू में एक प्रेस वार्ता करने की बात  कही है और कहा है कि कोरोना काल के दौरान अपनी सक्रियता के सुबूत रखेंगे।

 


Related





Exit mobile version