इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाटखेड़ी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महू पहुंचे।
महू के पूर्व विधायक होने के नाते यहां के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच कैलाश खासे लोकप्रिय हैं और यही वजह रही कि मंत्री उषा ठाकुर के समर्थक भी उनसे मिलने के लिए यहां बड़ी संख्या में पहुंचे।
शुक्रवार को भाटखेड़ी के सरपंच महमूद सेट के पुत्र के विवाह समारोह के बाद वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार की शाम को उनके निवास पर पहुंचे।
यह कार्यक्रम एक निजी आयोजन था, लेकिन कैलाश के समर्थकों को इसकी जानकारी लगते ही वे हजारों की संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और करीब 2 घंटे तक कैलाश विजयवर्गीय का इंतजार करते रहे।
महमूद सेठ के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में मुख्य रूप से अशोक सोमानी, गुलाब राजौरा, जितेंद्र शर्मा, संतोष पाटीदार, शेखर बुंदेला, संजय वैष्णव, मनोज ठाकुर, संजय लुणावत, सुरेश पटेल, रंजीत स्वामी, रचना विजयवर्गीय आदि कई नेता मौजूद रहे।
यहां कैलाश विजयवर्गीय ने समर्थकों के बीच कुछ राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा कर ली। उन्होंने भारतीय सेना और चीनी सेना की तुलना की और बताया कि किस तरह भारतीय सेना हर तरह से बेहतर है।
यहां पर कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने तरबूज से तौला भी। कैलाश विजयवर्गीय काफी समय बाद इस इलाके में आये थे, लिहाजा महू और पीथमपुर के नेता भी उनके स्वागत के लिए यहां पहुंच गए।