इंदौर। धर्म की राजनीति और झगड़े की ख़बरों के बीच इंदौर के पुलिसकर्मियों की यह ख़बर आपका दिल जीत रही है। यहां भीषण गर्मी में खाना पहुंचाने वाले जोमैटो के डिलीवरी बॉय को साइकिल से फूड डिलीवर करते देख विजय नगर टीआई तहज़ीब काज़ी का दिल पसीज गया। उन्होंने थाने के स्टाफ से बात की और सभी ने मिलकर अपना एक दिन का वेतन देकर डिलेवरी बॉय को एक मोटरसाईकिल खरीदकर तोहफ़े में दी।
विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान 22 साल के जय हल्दे को देखा था। वह पसीने में तर था और तेज़ी से साइकल चलाते हुए भोजन का पार्सल लेकर जा रहा था। इस पर टीआई ने उसे रोककर पूछा कि वह इस तरह क्यों जा रहा है और अपने काम के लिए एक मोटरसाईकिल क्यों नहीं ले लेता। इस पर जय ने जवाब दिया कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है ऐसे में मोटरसाईकिल लेना मुश्किल है। जय से अधिकारी काफी देर तक बातें करते रहे और इस दौरान उन्हें जय की हालत देखकर काफी अफ़सोस हुआ।
इसके बाद टीआई अपने थाने लौटे और वहां अपने साथी कर्मियों को यह बात बताई। यहां सभी ने मिलकर तय किया कि वे जय को एक मोटरसाईकिल देंगे। इसके लिए सभी ने अपना एक दिन का वेतन निकाला और 32 हजार रुपये जुटाए। यह पैसे एक डीलर को डाउनपेमेंट के रुप में देकर मोटरसाईकिल देने को कहा। अब जय अपनी मोटरसाईकिल की किश्तें खुद ही जमा करेगा।
पुलिसकर्मियों की इस मदद से डिलीवरी बॉय जय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद वह अगले दिन काम खत्म करने के बाद फिर थाने पहुंचा और उसने बताया कि पहले ही दिन उसने हजार रुपए कमाए हैं। जबकि साइकिल से डिलीवरी में 200-300 रुपए ही मिल पाते थे। बाइक के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा कि पहले मैं साइकल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल घरों तक पहुंचा पाता था लेकिन अब मैं मोटरसाइकलसे हर रात 15 से 20 भोजन पार्सल पहुंचा रहा हूं।
इंदौर की विजयनगर पुलिस की हो रही जय हो !!
सामने आया पुलिस का नायाब चेहरा !!
साइकिल से फ़ूड डिलीवरी करने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर युवक को टीआई तहज़ीब क़ाज़ी और थाना स्टाफ ने एक दिन का वेतन इकट्ठा कर दिलवाई बाइक !!@TheQuint@TheQuint@drnarottammisra @DGP_MP @CP_INDORE pic.twitter.com/AHafcOmrdI
— Izhar Hasan Khan (@izharihk) May 2, 2022
इंदौर के जय, फूड डिलीवरी का काम करते हैं। रात में साइकिल से खाना पहुंचा रहे थे। पसीने से तर थे। विजय नगर के SHO तहजीब काजी ने रुक कर पूछा- बाइक क्यों नहीं खरीद लेते। जय ने कहा- इतने पैसे नहीं हैं। तहजीब, थाने में चंदा जुटाते हैं। रमज़ान माह में जय को नई मोटरसाइकिल मिल गई ❤️ pic.twitter.com/Vq5fWfXcEB
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) May 2, 2022
इंदौर पुलिस के इस नेक काम की हर जगह तारीफ़ हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर टीआई तहज़ीब काज़ी के द्वारा ईद से पहले दी गई इस ईदी को सच्ची इबादत बता रहे हैं।