अख़बार मालिक किशोर वाधवानी पर अप्राकृतिक कृत्य को मामला दर्ज


पुलिस ने किशोर वाधवानी सहित उसके चार कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के आरोपी गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर एक महिला ने अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज कराया है।

आरोपियों ने महिला को दुष्कर्म के केस में समझौते के लिए इंदौर बुलाया था। फिलहाल महिला की शिकायत पर विजय नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। दरसल भोपाल की एक महिला ने पिछले दिनों विजय नगर पुलिस को आवेदन दिया था।

आवेदन में महिला ने शिकायत की थी कि भोपाल में उसने किशोर वाधवानी पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था। उसी प्रकरण में समझौते के लिए महिला को इंदौर की वाव होटल में उसे समझौते के लिए बुलाया गया था।

इसी दौरान किशोर वाधवानी, कर्मचारी वैभव शर्मा, मनोहर, केपी और अजय ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला कर पिला दिया। इसके कारण वह बेहोश हो गई। फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।

पुलिस ने किशोर वाधवानी सहित उसके चार कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि एक पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें एक अखबार के मालिक किशोर वाधवानी और अन्य लोगो प्रकरण दर्ज कर लिया और पुलिस की विवेचना में पूरा मामला है।



Related