इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के किसानों से चर्चा की। इस दौरान इंदौर संभाग के धार जिले के तिरला गांव के किसान मनोज पाटीदार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा धार ज़िले में तिरला के किसान मनोज पाटीदार से बात की, जिसमें पाटीदार ने प्रधानमंत्री को बताया कि नए कृषि क़ानून से किसानों के लिए नए द्वार खुले हैं। उन्हें ख़ुद नए क़ानून से फ़ायदा हुआ है। उन्होंने अपनी उपज ITC को बेची है और ज़्यादा दाम प्राप्त किए हैं।
इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटकर पूछा कि क्या निजी कंपनी मिट्टी-कंकड़ के बहाने किसानों को परेशान तो नहीं करते हैं। इस पर पाटीदार ने उन्हें बताया कि उनकी उपज उनकी नज़रों के सामने ही तुली है और उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं आयी।
So far, I've received Rs 10,000 under PM Kisan Samman Nidhi. Under the new farm laws, we can now sell the farm produce to any private business/organisation. This year, I sold 85 quintal soybean to ITC: Manoj Patidar, farmer from Dhar, Madhya Pradesh during interaction with the PM pic.twitter.com/pe2gc55EOY
— ANI (@ANI) December 25, 2020
पाटीदार ने प्रधानमंत्री के पूछे जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभ का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राशि सीधे उनके खाते में निर्धारित समय पर प्राप्त हो गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किसान मनोज पाटीदार से उनकी खेती किसानी के बारे में भी रुचिपूर्वक पूछा। किसान द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि उन्होंने आठवले के आश्रम से खेती की शिक्षा प्राप्त की है।
इसके तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे पूछा क्या वे अहमदाबाद में रहे हैं। जिस पर पाटीदार ने बताया कि हां। उन्होंने अहमदाबाद में रह कर भी इस संबंध में शिक्षा प्राप्त की है।
किसान मनोज पाटीदार द्वारा यह अवगत कराए जाने पर कि उनके परिजन भी यहां बैठे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार भी किया।