इंदौर। पीथमपुर नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अब स्थानीय कांग्रेसियों ने विरोध शुरु कर दिया है। यहां कांग्रेसियों ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करने की मांग की है।
शनिवार को कांग्रेसी नेता डॉ. हेमंत हिड़ौले, सुरेश चौकसे अपने साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ औद्योगिक क्षेत्र में सेक्टर क्रमांक एक थाने पर पहुंचे और टीआई को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि यहां से तत्कालीन सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल ने डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को लगातार मुनाफ़ा दिया है। उन्होंने डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को बिना लेबर लाईसेंस के ही मैन पावर सप्लाई का काम दे दिया। इसके अलावा कंपनी को उसके तय टैंडर से कई गुना अधिक काम दिया गया।
इस तरह डिवाईन और एक अन्य कंपनी को बघेल के कार्यकाल में करीब सात करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। कांग्रेस के नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के स्थानीय अध्यक्ष सुरेश चौकसे ने बताया कि इस पूरे ठेके में सबसे अधिक लाभ डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को दिया गया। जिसका मालिक जगदीश चौहान सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल को निजी लाभ पहुंचाता था।
हिड़ौले ने बताया कि डिवाइन कंपनी को नियमविरुद्ध लाभ देना सरकारी जांच में साबित हो चुका है लेकिन अब भी कंपनी से पीथमपुर में काम लिया जा रहा है।
इस मामले को स्थानीय नागरिक नितिन पटेल ने उजागर किया था। उन्होंने सूचना के अधिकार कानून के ज़रिए डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के श्रम विभाग के कागज़ातों की जांच की जहां पता चला कि जो कंपनी नगर पालिका में करोड़ों रुपयों के काम कर रही है उसके पास लेबर लाईसेंस तक नहीं है।
ज्ञापन देने वाले नेता हेमंत हिड़ौले ने बताया कि
नगर पालिका में अगर भ्रष्टाचार होता है तो इसकी जिम्मेदारी सीएमओ के साथ-साथ अध्यक्ष की भी होती है। ऐसे में नपा अध्यक्ष पर भी भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।
हिड़ौले ने बताया कि नपा में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि अगर जांच की जाती है तो यह अरबों में निकलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि नपा के भवनों में बिना प्लास्टर के ही पुट्टी कर दी जाती है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी मिलती है।
कुछ दिनों पहले एक भवन में इसी तरह काम होते हुए हिड़ौले ने पकड़ा था और उन्हें ठेकेदार द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। बाद में उनके द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत भी की गई थी।
कांग्रेस सरकार में उठा था मामला…
मामले में दूसरा पहलू ये भी है कि अब जो कांग्रेसी नेता अब नपा में भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहे हैं वे तब कुछ खास नहीं कर सके जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। नपा में भ्रष्टाचार की ख़बरें तब भी लगातार आ रहीं थीं और इसकी शिकायतें भी हो रहीं थी।
उस समय कांग्रेस के जिले के नेता इस मामले में पूरी तरह शांत रहे। पीथमपुर नगर पालिका का सालाना बजट साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये का है। यहां हालही में सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल का तबादला हो गया है और नई सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना आईं हैं। सक्सेना तीसरी बार पीथमपुर नपा में पदस्थ की गईं हैं।
संबंधित खबरें…
पंद्रह दिसंबर को होगा पीथमपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ पद पर फैसला!
भ्रष्टाचारः नगर पालिका पीथमपुर में सात करोड़ का घोटाला, अधिकारी-नेताओं ने मिलकर निजी कंपनी को दिया मोटा मुनाफ़ा