इंदौर। मध्यप्रदेश सहित देश मे पहली बार ऐसा हो रहा है कि अब पेट्रोल और डीजल को भरने वाली मशीनें ही जबाव देने लगी हैं। दरअसल, ये सबकुक हुआ है पेट्रोल और डीजल के दामो में लगी महंगाई की आग से जिसे भले ही केंद्र सरकार वैश्विक स्तर पर निर्मित परिस्थितियों से ढंकने की कोशिश कर रही है लेकिन आम आदमी की जेब पर पड़ी मार से हर कोई सकते में है।
इस स्थिति को देखते हुए विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने देर से ही सही लेकिन धीरे – धीरे विरोध का मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश में तो हालात ये है कि यहां प्रीमियम पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं सामान्य पेट्रोल भी 97 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। ऐसे में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश में विरोधस्वरूप आधे दिन के बंद का एलान किया है।
20 फ़रवरी को मध्यप्रदेश बंद,
ये जनता का है महंगाई से द्वंद।— MP Congress (@INCMP) February 15, 2021
पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने विरोध में 20 फरवरी को एमपी में आधे दिन के बंद का एलान कर सभी जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए हैं। इसके तहत पार्टी आने वाले दिनों में बड़े विरोध की योजना बना रही है। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में जनता से 20 फरवरी को स्वेच्छानुसार आधे दिन क प्रदेशव्यापी बंद रखने का आह्वान कर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पेट्रोल- डीज़ल के व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोधस्वरुप ,जनता को राहत प्रदान करने की माँग व भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाने को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस 20 फ़रवरी को जनता से स्वेच्छा से आधे दिन के प्रदेश बंद का आव्हान करती है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 15, 2021
ऐसे में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी बंद का असर देखने को मिलेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। कांग्रेस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वो स्वैच्छिक बंद का समर्थन करें ताकि कुंभकर्ण की नींद में सोई केंद्र की मोदी सरकार जाग सके और उसे आम जनता की पीड़ा का अहसास हो सके।