सात आंगनवाड़ियों को गोद लेकर संवारने की कोशिश, पाथ फाउंडेशन ने उठाया ज़िम्मा


संस्था की सदस्य साक्षी अग्रवाल ने कहा कि पाथ फाउंडेशन ने कुल सात आंगनवाड़ियों को गोद लिया इनमें से तीन  विभाग को सौंप दी हैं और बाकी के लिए काम किया जा रहा है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  आंगनवाड़ियों की बेहतरी के लिए अब सरकार को निजी संस्थाओं का सभी साथ मिल रहा है।  इसी कड़ी में  महू की पाथ फाउंडेशन ने सात आंगनवाड़ियों को न सिर्फ गोद लिया है बल्कि चार आंगनवाड़ियों को सर्वसुविधा युक्त बना कर महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा है ताकि यहां आने वाले बच्चों ना सिर्फ स्वस्थ्य हो बल्कि संस्कारवान भी बनें। शनिवार को इसे लेकर एक कार्यक्रम हुआ जहां महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी पाथ फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

महूगांव नगर परिषद के गायकवाड़ क्षेत्र की आंगनवाड़ी  सहित सिमरोल की तीन आंगनवाड़ी एक नए कलेवर में तैयार होकर खड़ी है। यहां आने वाले बच्चों के लिए स्वस्थ्य व स्वच्छ वातावरण  मिलना शुरू हो गया क्योंकि इन  चार आंगनवाडियों को पाथ फांउडेशन ने गोद लिया।विगत एक माह के अल्प समय में इन आंगनवाड़ियों को न सिर्फ नया बनाया बल्कि सभी आवश्यक सुविधा भी मुहैया कराई।

इसके तहत आंगवाडियों की मरम्मत के साथ रंगाई-पुताई,पानी की व्यवस्था, खेल का मैदान,  खेल की सामग्री, भोजन कक्ष , सुरक्षा दीवार आदि बनाना अहम रहा। इन आंगनवाडियो को  शनिवार को एक समारोह में पाथ फाउंडेशन ने महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंप दिया।

फाउडेशन की अहम सदस्य साक्षी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ्य और संस्करवान हों। फाउंडेशन  शुरू से ही महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों के लिए काम कर रहा है। इसमें स्वस्थ्य, शिक्षा और खेल हैं। साक्षी अग्रवाल ने बताया कि  फाउंडेशन जल्दी ही खेल के क्षेत्र में काम करेगा और इस क्षेत्र में अच्छी प्रतिभाएं तराशने का प्रयास करेगा। इसके लिए जल्दी की योजना बनाई जाएगी।

 

साक्षी अग्रवाल ने कहा कि पाथ फाउंडेशन ने कुल सात आंगनवाड़ियों को गोद लिया इनमें से तीन  विभाग को सौंप दी हैं और बाकी के लिए काम किया जा रहा है। इस योजना में अगर सरकार से सहयोग मिलता है तो आने वाले समय मे और भी आंगनवाडियों को गोद लेकर काम करने की तैयारी है क्योंकि हम इसे जिम्मेदारी मानते है।आंगनवाडियों में जो भी आवश्यकता होगी हम उसे पूरा करेंगे।

साक्षी अग्रवाल का मानना है कि हमारी आने वाली पीढ़ी के साथ साथ बालिकाएं और महिलाएं जितना स्वस्थ्य व शिक्षित होंगी।  हमारा समाज और राष्ट्र उतना विकसित होगा। उल्लेखनीय है कि पाथ इंडिया  में करीब तीन सौ महिला कर्मचारी काम कर आत्मनिर्भर बन कर  समाज व देश को एक नई दिशा दे रही हैं।

शनिवार को हुए इस आयोजन में पाथ इंडिया के नितिन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी राम निवास बुधोलिया, एस के चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version