महू। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने तथा सामान्य रोगियों को अस्पताल के चक्कर ना काटना पड़े, इसे देखते हुए नगर में ऑक्सीजन बैंक शुरू की गई है।
जहां 15 हजार की राशि जमा कराने पर निःशुल्क सिलेंडर मिलेंगे तथा खाली सिलेंडर वापस करने पर पूरी जमा राशि वापस कर दी जाएगी। यह बैंक पचास ऑक्सीजन सिलेंडर से शुरू की गई है।
नगर के व्यवसायी शैलेंद्र सिघंल ने नगरवासियों की ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या के निराकरण के लिए गुरुवार से ऑक्सीजन बैंक शुरू की।
शहर में अनेक ऐसे परिवार हैं जिनके घर में एक सदस्य मामूली रूप से बीमार है तथा उसे ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन अस्पतालों से सिलेंडर प्राप्त नहीं हो पा रहा।
इस समस्या के निराकरण के लिए यह बैंक शुरू की गई है। इस ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ प्रदेश की मंत्री व स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने किया।
इस बैंक में वर्तमान में पचास सिलेंडर मौजूद हैं जिन्हें जरूरतमंद यहां से पंद्रह हजार रुपये की राशि जमा कर प्राप्त कर सकता है। यह सिलेंडर तीन दिन अपने यहां उपयोग कर सकते हैं तथा खाली वापस करने पर उसकी जमा पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।
सिंघल के अनुसार अगर कोई अत्यंत गरीब परिवार से है व राशि जमा नहीं करा सकता है तो किसी की गारंटी या पहचान के आधार, जिन्हें बैंक के सदस्य पहचानते हैं पर भी प्राप्त कर सकेगा।
सिंघल ने कहा कि इस पुनीत कार्य की योजना उनके बेटे पार्थव सिंघल ने बनाई है। इस बैंक से मामूली रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अस्पताल व अन्य जगह भटकना नहीं पडेगा। जरूरतमंद सिंघल के निवास से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।