ऑनलाइन ठगों की करामात, पिता के अपहरण की झूठी कहानी सुनाकर बच्चों को ठगा…


पिता का अपहरण दिखाकर परिवार से ठगे रुपए


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

महू शहर में ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक बार फिर मामला सामने आया है जिसमें कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को फोन पर धमकी दी कि तुम्हारे पिता का अपहरण कर लिया है पांच लाख रुपए दो वरना मार डालेंगे।

जानकारी के अनुसार महू क्षेत्र के थानों व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोजाना ऑनलाइन ठगी की कुछेक शिकायतें मिल रहीं हैं। ऐसा ही एक और मामला सोमवार को सामने आया है, जहां महू निवासी एक परिवार को रविवार अज्ञात लोगों ने फोन किया और कहा कि उन्होंने उनके पिता का अपहरण कर लिया है और पांच लाख रुपए अगर नहीं दिए तो उन्हें मार डालेंगे यही नहीं फोन करने वाले अज्ञात लोगों ने उनके पिता का एक वीडियो भी परिवार के सदस्यों को भेजा है, जिसमें उनके पिता घर से बाजार जाते हुए दिखे। इस वीडियो को देखकर परिजनों को लगा कि युवकों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया है या फिर उन पर इस तरह नजर रखी जा रही है। परिवार ने जब पिता को फोन लगाया तो संपर्क नहीं हो सका, इससे अपहरण को लेकर उनकी शंका यकीन में बदलने लगी।

इसके बाद पीड़ित परिवार के परिजनों ने तीन किस्तों में करीब 70,000 रुपए की राशियों के युवकों के बताए खाते में डाल दी। परिजनों ने उनसे लगा कि उनके पास से ज्यादा रकम वर्तमान में मौजूद नहीं है।

शाम को जब पिता काम से वापस आए तो हकीकत पता चली कि वह झूठी कहानी में ठग लिए गए हैं जिसकी शिकायत अब पुलिस को की गई है। पीड़ित परिजनों ने अपना नाम वह पता गोपनीय रखने की बात कही है

उल्लेखनीय की साइबर क्राइम ऑनलाइन ठगी की घटना महू शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व शांति नगर निवासी एक महिला से भी इसी प्रकार करीब पौने तीन लाख रुपए की ठगी हो चुकी है।


Related





Exit mobile version