ओंकारेश्वर मंदिर में चोरी करने वाला गिरफ्तार, नशे के लिए चुराई थी दानपेटी


पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चोरी करने वाले इंदौर के युवक ने नशा करने के लिए रुपये की जरूरत बताते हुए मंदिर से पेटी चुराने की बात कही है। पुलिस ने उसे ओंकारेश्वर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।


Manish Kumar
इन्दौर Published On :
omkareshwar donation-box-stolen

खंडवा। ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर की दानपेटी चुराने के आरोप में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, वह नशे का आदी है और दानपेटी चोरी करते हुए सीसीटीवी में वह कैद हो गया था।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में चोरी करने वाले इंदौर के युवक ने नशा करने के लिए रुपये की जरूरत बताते हुए मंदिर से पेटी चुराने की बात कही है। पुलिस ने उसे ओंकारेश्वर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।

करीब तीन दिन की मशक्कत के बाद पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओंकारेश्वर मंदिर की दानपेटी चोरी के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 31 जनवरी की रात मंदिर की दानपेटी चोरी हुई थी। चोर ने दानपेटी में से रुपये निकालने के बाद उसे पुल के पास फेंक दिया।

घटना सामने आने के बाद से पुलिस द्वारा बदमाश तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा था। इसमें गुरुवार को सफलता मिली है। दानपेटी चुराने वाले आरोपी राजेश पुत्र रमेशचंद पटेल निवासी सांईं विहार कॉलोनी इंदौर को ओंकारेश्वर के पुराने बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है। राजेश के पास से दानपेटी में से चुराए गए 8960 रुपये बरामद किए गए।

प्रारंभिक पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह नशे का आदी है। 31 जनवरी को रात में वह नशे की हालत में मंदिर गया था। यहां सुनसान होने से उसने दान पेटी चुरा ली थी। राजेश को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले सूचनाकर्ता और पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।

बता दें कि 31 जनवरी को रात में मंदिर की दानपेटी चोरी हुई थी, जो अगले दिन झूला पुल के पास मिली थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की जांच कराते हुए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्डिंग चेक करवाई थी जिसमें सुरक्षा चौकी के राज्य सुरक्षा बल के पांच पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। इस पर उन्होने तत्काल पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।


Related





Exit mobile version