इंदौरः अब 30 रुपये में बैटरी वाली कार से घूम सकेंगे पूरा चिड़ियाघर


शहर के चिड़ियाघर में बहुप्रतीक्षित बैटरी चलित कार शनिवार से शुरू हो गई, जिससे बुजुर्ग और बच्चे दर्शक सैर सपाटा कर सकेंगे। इस कार का शुल्क 30 रुपये रखा गया है और जू के अंदर ही इसका किराया चुकाना होगा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
zoo-battery-car

इंदौर। शहर के चिड़ियाघर में बहुप्रतीक्षित बैटरी चलित कार शनिवार से शुरू हो गई, जिससे बुजुर्ग और बच्चे दर्शक सैर सपाटा कर सकेंगे। इस कार का शुल्क 30 रुपये रखा गया है और जू के अंदर ही इसका किराया चुकाना होगा।

लंबे समय से इस पर काम चल रहा था। पहले दौर में दो कारों को चलाने पर सहमति मिली है। दर्शकों का बेहतर रिस्पांस मिलने के बाद चार कारें और चलाई जाएंगी। चाहे शेरों का बाड़ा हो या सांप घर या फिर हाथी मोती का बाड़ा हो, दर्शक बिना थके मिनटों में पहुंच सकेंगे।

चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा बैटरी चलित कार चलाने के लिए पांच साल से की जा रही कवायद शनिवार को जाकर पूरी हो पाई है। दर्शकों को यहां घूमने के लिए पैदल दो से ढाई घंटे का समय लगता है। वहीं बैटरी चलित गाड़ियों से एक भ्रमण 45 मिनट में पूरा हो जाएगा।

कई दिनों से प्राणी संग्रहालय में बैटरी चलित कार चलाने की तैयारियां चल रही थीं और शहर की ही एक फर्म को इसका काम सौंपा गया था। फर्म ने वहां अलग-अलग स्थानों पर बैटरी कार के टिकट काउंटर बनाए हैं और दर्शकों को लेकर पूरे परिसर में भ्रमण कराने का शेड्यूल तैयार कर दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, बैटरी कार में भ्रमण करने के लिए प्रति व्यक्ति 30 रुपये का टिकट निर्धारित किया गया है। चिड़ियाघर छह एकड़ परिधि में फैला है। परिवार के साथ आने वाले बुजुर्ग और बच्चे कुछ ही देर यहां का भ्रमण कर पाते हैं। बाद में वे सुस्ताने के लिए गार्डन में बैठ जाते हैं।

ऐसे में परिजन भी ज्यादा देर तक वहां नहीं ठहरते। चिड़ियाघर में 60 से अधिक पिंजरे हैं। इसमें सांप घर भी शामिल है। सांप घर में 15 प्रजातियों के सांप रखे गए हैं। शेर, बाघ, तेंदुए, घड़ियाल, बारहसिंगा सहित 60 प्रजातियों के वन्य पशु और पक्षी हैं।

पक्षी विहार का काम भी पूरा हो चुका है। इसमें एक्जॉटिक प्रजाति के कई पक्षी हैं। इसे भी दर्शकों के लिए खोलने की तैयारी है। इसमें 22 प्रजातियों के 250 पक्षियों रखे गए हैं। यह डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 980 वर्गफीट में बना है।

इसके अलावा वहां बनाए गए पक्षी विहार को भी शुरू किया जाना प्रस्तावित है। ओपन पक्षी विहार में विभिन्न प्रजातियों के 40 से ज्यादा देशी-विदेशी परिंदे रखे गए हैं और यह पक्षी विहार विदेशी पैटर्न पर तैयार किया गया है।

इसके लिए भी प्राणी संग्रहालय ने प्रति दर्शक 20 रुपये का टिकट निर्धारित किया है। प्राणी संग्रहालय में प्रवेश शुल्क के अलावा दो अन्य नई सुविधाओं के लिए भी दर्शकों को टिकट खरीदना होगा।



Related