अस्पतालों में अब ICU और ऑक्सीजन तो दूर बिस्तर भी नहीं मिल रहे, मरीज हो रहे परेशान


गुरुवार को शहर के अधिकांश अस्पतालों के पास बेड खाली नहीं थे। गुरुवार शाम सात बजे इंदौर के कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से भी यही जवाब मिला कि शहर में 90 अस्पतालों में कहीं भी बेड खाली नहीं है।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-hospitals-bed

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के कारण कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बिस्तर तो दूर, अब सामान्य बिस्तर भी नहीं मिल रहे हैं।

गुरुवार को शहर के अधिकांश अस्पतालों के पास बेड खाली नहीं थे। गुरुवार शाम सात बजे इंदौर के कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर से भी यही जवाब मिला कि शहर में 90 अस्पतालों में कहीं भी बेड खाली नहीं है।

वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास जिन 90 अस्पतालों की सूची है, उसमें आईसीयू व अन्य बिस्तर उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसे में कई लोग जो अस्पतालों में आईसीयू या वेंटीलेटर वाले बिस्तर की उपलब्धता की जानकारी चाहते हैं, उन्हें यही जवाब मिल रहा है कि अस्पताल में बिस्तर खाली नहीं हैं।

शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई निजी अस्पताल अब नए मरीजों को भर्ती ही नहीं कर रहे हैं। इस कारण भी कई अस्पतालों में अब आसानी से बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

दूसरी ओर शहर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को रेमडिसिवर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं। अस्पताल संचालक लगातार जिला प्रशासन को रेमडिसिवर इंजेक्शन की मांग भेज रहे हैं, लेकिन वहां से इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल संचालक नए गंभीर मरीजों को भर्ती भी नहीं कर रहे हैं।

पिछले दो दिनों से हमें रेमडिसिवर इंजेक्शन शासन द्वारा नहीं मिला है। ऐसे में जिन मरीजों को डोज लग चुके हैं, उनके लिए शेष इंजेक्शन की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। जिन मरीजों के स्वजन बाहर से इंजेक्शन का इंतजाम करने का कह रहे हैं। उन्हें हम पर्चे पर लिखकर दे रहे हैं। ऑक्सीजन के लिए अपने स्तर पर व्यवस्था मैनेज कर रहे हैं।

– डॉ. राहुल मेवाड़ा, संचालक, मेवाड़ा अस्पताल

अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए रेमडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के एडीएम व अन्य प्रशासनिक अफसर देख रहे हैं। इस तरह की व्यवस्था होने से अस्पतालों को मरीजों को इंजेक्शन के लिए पर्चे नहीं देना चाहिए। शहर में बिस्तर की उपलब्धता की जानकारी के लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी मिल रही है।

– डॉ. अमित मालाकार, कोविड नोडल अधिकारी



Related