इंदौर। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद लॉकडाउन लगाने की बात भी कही जा रही थी लेकिन फिलहाल ये खबरें सही नहीं है। इंदौरे जिले में संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है इसे देखते हुए यहां शनिवार और रविवार को लॉकडाउन होने की अफ़वाह उड़ाई जा रही थी जिसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा है कि प्रशासन का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। इंदौर शहर में किसी तरह का लॉक डाउन नहीं लगाया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसके बारे में जानकारी दी है।
■शनिवार रविवार को नहीं हैं लॉकडाउन का कोई प्रस्ताव
■जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इंदौर में शनिवार रविवार को लॉक डाउन का कोई प्रस्ताव नहीं हैं। @JansamparkMP #COVID19 pic.twitter.com/LTOkKHOewo
— Collector Indore (@IndoreCollector) November 25, 2020
इसके अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी लॉक डाउन को लेकर फैलाई जा रहीं खबरों को पूरी तरह भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों के बीच भी यह भ्रम फैलाया गया है जिससे मंडियों में आवक अचानक बढ़ गई है।
प्रदेश में अभी कहीं भी, किसी भी स्तर पर #lockdown लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस बारे में #SocialMedia पर चल रहीं खबरें पूरी तरह निराधार और भ्रम फैलाने वाली हैं। इसी भ्रम के चलते मंडियों में किसानों की भीड़ बढ़ गई है। किसान बंधु धैर्य रखें उनकी उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। pic.twitter.com/NGUSx0Pg2q
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 25, 2020
इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने भी संभाग के सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पूरी तरह पालन करवाने के लिए सख्ती बरतने के लिए भी कहा है। ऐसे में इंदौर संभाग के अंर्तगत आने वाले सभी जिलों में अब मास्क न पहनने पर लोगों को पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।
All collectors pl ensure implementation of social distancing norms and fines for violation. @JansamparkMP @IndoreCollector #IndoreFightsCorona #COVID19 #Social_Distancing pic.twitter.com/TcIYICcvEw
— Indore Commissioner (@comindore) November 25, 2020
इससे पहले मंगलवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक ही बाजारों और इसके अंदर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानो को संचालन सुनिश्चित करें। इसके बाद जहां भी आयोजन किए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाए। इस बैठक में इंदौर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महू छावनी क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए थे।
इंदौर कलेक्टर ने पहले ही विवाह समारोहों पर कुछ पाबंदियां लागू कर दी हैं। जिनके बाद शादियों में अधिकतम 250 और बारात में 50 लोगों से अधिक शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही यह आयोजन दस बजे तक ही हो सकेंगे।
इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र प्रशासन आवश्यक उपाय सुनिश्चित कर रहा है। आने वाले दिनों में शादी ब्याह का स्वरूप क्या होगा बता रहे हैं कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह।
Read More:-https://t.co/8qRGN8UNjg@JansamparkMP #IndoreFightsCorona #COVID19
— Collector Indore (@IndoreCollector) November 23, 2020