भाजपा के पितृ पुरुष ठाकरे के भतीजों को भी लील गया कोरोना


शिरीष ठाकरे एमटीएच अस्पताल में इलाज करा रहे थे। प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर के मुताबिक संक्रमण से जूझ रहे शिरीष ठाकरे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नेता इंदौर में जिस समय ऑक्सीजन के टैंकर के आने पर जश्न मना रहे थे ठीक उसी समय इसी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार के सदस्यों की मौत कोरोना के चलते हो गई। भाजपा के पितृपुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे का रविवार को कोरोना से निधन हो गया।

इससे पहले 13 अप्रैल को उनके एक दूसरे भतीजे शैलेश ठाकरे की भी कोरोना संक्रमण की शिकायत के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ये दोनों कुशाभाऊ ठाकरे के भाइयों के बेटे थे। बताया जाता है कि इन दोनों को सही इलाज नहीं मिला और इसी के चलते दोनों को बचाया नहीं जा सका।

शिरीष ठाकरे एमटीएच अस्पताल में इलाज करा रहे थे। प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर के मुताबिक संक्रमण से जूझ रहे शिरीष ठाकरे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके चचेरे भाई शैलेश ठाकरे भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन उन्हें भी बचाया नहीं जा सका और तेरह अप्रैल को उनकी मौत हो गई।  उनके बेटे शांतनु भी कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक दोनों ठाकरे बंधुओं को  रेमेडिसिविर इंजेक्शन नहीं मिले। परिवार ने इसके लिए जिले के कई अधिकारियों से संपर्क किया और इंदौर और भोपाल के भाजपा नेताओं से भी गुहार लगाई लेकिन इंजेक्शन नहीं मिला। ख़बरों की मानें तो शिरीष अपने परिवार को बार-बार फोन पर बता रहे थे कि अस्पताल में उनकी देखभाल नहीं हो रही है।


Related





Exit mobile version