– मॉर्चुरी केस में इंदौर संभागायुक्त ने की कार्रवाई, प्रभारी डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी।
इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी में अनाधिकृत उपस्थिति पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं तथा एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा एचएलएल हाइट्स को उचित आर्थिक दंड भी देना आदेशित किया है। साथ ही साथ प्रभारी डॉक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एमवाय अस्पताल की मर्च्युरी में अनुबंध पर कार्यरत एचएलएल हाइट्स (जो कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन उपक्रम है) के दो कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। @JansamparkMP #MYHospital pic.twitter.com/tteUQKqKN3
— Indore Commissioner (@comindore) March 18, 2021
स्थानीय अखबार में 18 मार्च 2021 को प्रकाशित ख़बर पर संज्ञान लेते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी में अनुबंध पर कार्यरत एचएलएल हाइट्स (भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन उपक्रम) के दो कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।
डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मर्च्युरी में कार्यरत कर्मचारी वार्ड बॉय मुकेश अंजाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मर्च्युरी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। #MYHospital pic.twitter.com/0EtvSJoLd5
— Indore Commissioner (@comindore) March 18, 2021
डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि मॉर्चुरी में कार्यरत कर्मचारी वार्ड बॉय मुकेश अंजाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा मॉर्चुरी विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।