महू (इंदौर)। महू वॉलंटियर्स फॉर एनिमल्स यानी एमवीएफए नामक संस्था ने हाल ही में महू के प्रमुख रक्षा संस्थान इन्फैंट्री स्कूल महू में दो दिवसीय श्वान नसबंदी शिविर का आयोजन किया।
इन्फैंट्री स्कूल महू ने एमवीएफए की मदद से अपने कैंपस को डॉग फ्रेंडली बनाने का कार्य प्रारंभ किया है। इसके तहत उनके कैंपस के सारे आवारा कुत्तों की नसबंदी की जायेगी, उनको टीके लगाए जायेंगे और निर्धारित स्थानों पर खाना दिया जायेगा।
इसके मुख्य प्रेरणा स्त्रोत इन्फैंट्री स्कूल महू के कमानडेंट लेफ्टिलेंट जनरल पीएन अनंतनारायणन, सेना मेडल हैं।
इस शिविर में 22 आवारा कुत्तों की नसबंदी की गयी जिनमें 13 मादा एवं 9 नर हैं। इन्हें पांच दिन की देखरेख और दवाइयां भी दी गयीं। एमवीएफए के अनुसार सभी 22 श्वान स्वस्थ हैं।
कैंप का संचालन इन्फैंट्री स्कूल के कर्नल ए ने किया। मेडिकल टीम में डॉ. अमित, डॉ. राखी और डॉ. जयकरण थे। सपोर्ट टीम में इन्फैंट्री स्कूल के सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह और हवलदार जसबीर सिंह थे।
एमवीएफए के रश्मि शर्मा, विजयेंद्र चौबे, मोहिनी शर्मा, आनंद यादव, निलेश पाटीदार, निधि पाटीदार और इंदौर से आये पांच डॉग कैचर ने कैंप को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।
दिसंबर 2020 से अभी तक एमवीएफए ने महू छावनी के इन्फैंट्री स्कूल, आर्मी वार कॉलेज, मिलिट्री हॉस्पिटल और आर्मी के कई रहवासी क्षेत्रों में एवं महू तहसील के पंचायत क्षेत्रों में 26 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया है।
इन शिविरों में 351 आवारा श्वानों की नसबंदी की गई है जिनमें 286 मादा एवं 65 नर हैं। इन पर हुआ पूरा खर्च पशु प्रेमियों और संस्थाओं ने उठाया है।