इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” अभियान के तहत इंदौर में दुकानों के सामने गोल घेरे बनाए और राहगीरों को मास्क बांटा।
मंत्री सिलावट ने मंगलवार को इंदौर में सपना संगीता टॉकीज के निकट चौक की दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से गोल घेरे बनाए। उन्होंने दुकानदारों से ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
मंत्री सिलावट ने चौक में 11 बजे सायरन की आवाज़ बजते ही दो मिनट का सावधान रखा और वहां उपस्थित नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क लगाने के अभियान की सफलता का संकल्प दिलाया।
जल संसाधन मंत्री श्री @tulsi_silawat ने आज इंदौर में #सपना_संगीता_टाकीज के निकट चौक में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत मास्क का वितरण किया मंत्री ने खुद दुकानों के सामने #social_distancing के लिए गोल घेरे बनाए। @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/uXdakA4PoD
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) March 23, 2021
मंत्री सिलावट ने इसके बाद सपना संगीता रोड के विभिन्न दुकानों के सामने राहगीरों को मास्क का वितरण भी किया। इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा और उमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
इंदौर में #सपना_संगीता_टाकीज चौक में जल संसाधन मंत्री श्री@tulsi_silawatने संकल्प अभियान में भाग लिया।उन्होने नागरिकों को मास्क पहनने और कोरोना से सुरक्षा की समझाइश दी।मंत्री द्वारा मास्क का वितरण भी किया गया। #Covid_19 #mask #IndoreFightsCorona @minmpwrd #SankalpAbhiyan pic.twitter.com/vZe6POSxCz
— PRO JS Indore (@projsindore) March 23, 2021
अपर कलेक्टर आरएस मंडलोई तथा एसडीएम अंशुल खरे भी इस दौरान उपस्थित थे।