बलात्कारियों पर मंत्री उषा ठाकुर के कड़े बोल – चौराहे पर फांसी दो, उनके शव को चील-कौवे नोचकर खाएं


मंत्री ठाकुर ने कहा कि बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए। उनके शव लटके रहने दो। चील कौवे नोंच कर खाए।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
usha thakur on rapists

महू (इंदौर)। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री व महू विधानसभा से भाजपा विधायक मंत्री उषा ठाकुर बलात्कारियों के खिलाफ एक बार फिर से बयान देकर चर्चा में आ गई हैं।

ग्राम कोदरिया में रविवार रात को हुए रांगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ती हुई बलात्कार की घटनाओं को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही।

इसके साथ ही मंत्री ठाकुर ने कहा कि बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए। उनके शव लटके रहने दो। चील कौवे नोंच कर खाए। जब सब इस दृश्य को देखेंगे तो दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा।

विधायक ठाकुर ने बलात्कारियों को ऐसी सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर बेटी, हर मां उस पत्र में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, मतदाता क्रमांक लिखकर हस्ताक्षर करेगी।

इस पत्र में हर बेटी हर मां मुख्यमंत्री से मांग करेंगी कि अपराध तो यह समाज में करते हैं और फांसी उनको एकांत में दी जाती है। अपराधियों के दिल में दहशत नहीं है, इन्हें चौराहे पर फांसी दो और उनका अंतिम संस्कार मत होने दो।

उन्होंने कहा कि भाड़ में जाए मानवाधिकार आयोग, ऐसे नरपिशाचों का कोई मानवाधिकार नहीं हो सकता है।


Related





Exit mobile version