मुख्यमंत्री चौहान कल इंदौर में करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत, प्रशासन चुस्त


सीएम चौहान के कार्यक्रमों के दौरान सुचारू व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक तथा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
mp-cm-shivraj-chouhan

इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 मार्च मंगलवार को शाम 5 बजे वायुयान द्वारा इंदौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और रात साढ़े नौ बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।

सीएम चौहान के कार्यक्रमों के दौरान सुचारू व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासनिक तथा अन्य अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

विमानतल पर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर राजेश राठौर प्रभारी रहेंगे। इसी तरह रेसीडेंसी में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई सोसायटी के भूखंडों के हितग्राहियों के कार्यक्रम के लिये अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को नियुक्त किया गया है।

वहीं, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे आयोजित गुरुजी सेवा न्यास के नवनिर्मित ओपीडी चिकित्सा सुविधा अस्पताल के शुभारंभ कार्यक्रम हेतु अपर कलेक्टर पवन जैन, चाणक्यपुरी चौराहा अन्नपूर्णा रोड पर सेन समाज के कार्यक्रम हेतु भू-प्रबंधन अधिकारी आरएस मंडलोई को दायित्व सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा मुख्यमंत्री चौहान के आगमन से लेकर प्रस्थान तक संपूर्ण व्यवस्थाओं के समन्वय अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।


Related





Exit mobile version