खंडवा/बुरहानपुर। मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का उनके गृहग्राम शाहपुर में स्थित खेत में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि नंदकुमार सिंह चौहान की अंतिम इच्छा के अनुरूप बुधवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार शाहपुर स्थित उनके खेत में किया गया। इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा था और हर किसी की आंखों में आंसू दिख रहे थे।
नंदकुमार सिंह चौहान की शवयात्रा में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, गोपाल भार्गव, कमल पटेल और संजय पाठक सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए।
अपने लाडले नेता को खोने का दर्द मैंने आज शाहपुर के एक-एक नागरिक की आँखों में देखा है।
नंदूभैया ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में न्योछावर कर दिया।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, मैं यही प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/PQ0eytMe3V
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 3, 2021
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाहपुर में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए घोषणा की कि खंडवा का शासकीय मेडिकल कॉलेज का नाम दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा।
श्रद्धेय नंदूभैया की इच्छा थी कि खंडवा में मेडिकल कॉलेज बने।
हमने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए तय किया है कि खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम अब से स्व. नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज होगा। pic.twitter.com/6tgHc6heBE
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) March 3, 2021
साथ ही साथ बुरहानपुर गन्ना अनुसंधान केंद्र अब नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से जाना जाएगा। वहीं शाहपुर में नंदकुमार सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी व यहां की नगरपालिका का भवन नंदू भैया के नाम पर होगा।
श्री चौहान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के भवन और खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम अब दिवंगत सांसद स्व. श्री नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर होगा। 100 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित गन्ना अनुसंधान केंद्र का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 3, 2021