इंदौर। इंदौर में बुधवार को 9185 संदिग्ध कोरोना सैंपलों की जांच की गई जिसमें से सात मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अच्छी बात यह रही कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई।
बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, इंदौर में अब तक कुल 20 लाख 22 हजार 404 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें से एक लाख 52 हजार 980 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
बुधवार को सात मरीजों को स्वस्थ्य होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया और इस वजह से उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 34 तक आ गई है। इस कारण मरने वालों का आंकड़ा 1391 पर टिका हुआ है।
इस बीच, इंदौर में अचानक से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में हुई वृद्धि को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
आज इंदौर ज़िले में #COVID19 के 7 पॉज़िटिव केस आये हैं। मैंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहाँ के नागरिकों से भी मैं विनम्र अनुरोध करता हूँ कि अगर हमने ज़रा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 29, 2021
सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर के नागरिकों से भी मैं विनम्र अनुरोध करता हूं कि अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियों को बदलने में देर नहीं लगेगी इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।