इंदौर। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और उपचुनावों में स्टार प्रचारक कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भी आपत्ति ली है।
विजयवर्गीय ने पिछले दिनों इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नू और मुन्नू कहा था जिसके बाद आयोग ने 26 अक्तूबर को उन्हें नोटिस भी दिया था।
चुनाव आयोग ने माना है कि इस तरह विजयवर्गीय ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उन्हें चेतावनी दी है कि वे आगे सार्वजनिक तौर पर इस तरह के शब्दों का प्रयोग ना करें।
चुनाव आयोग से पहले कमलनाथ पर कार्रवाई कर उन्हें कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर चुका है जो कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
हालांकि विजयवर्गीय भी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं लेकिन उनका एक ही बयान आपत्तिजनक माना गया है और फिलहाल उन पर बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।
आयोग द्वारा की गई लगातार इस दूसरी कार्रवाई पर फिलहाल किसी भी दल का प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि दोनों ही दल आगे इस तरह की कार्रवाई न हो ऐसी उम्मीद में नजर आ रहे हैं क्योंकि दोनों ही दलों के नेताओं ने इन उपचुनावों में भाषा की मर्यादा नहीं रखी।
जहां कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहा तो वहीं इमरती देवी ने उन्हें लुच्चा-लफंगा तक कहा और उनके परिवार पर भी आपत्तिजनक बयान दिए। कांग्रेस के प्रमोद कृष्णन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर हमले बोले।