इंदौर के पास भेरू घाट पर ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों के क्लीनर जिंदा जले

DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore truck accident

भोपाल/इंदौर। इंदौर के पास भेरू घाट पर गुरुवार रात फिर हादसा हुआ। दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद ट्रक पलट गए। दोनों ट्रकों के चालक तो कूद गए लेकिन क्लीनर जिंदा जल गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रकों में आग लग गई। दोनों के क्लीनर जिंदा जल गए। घटना के बाद भेरू घाट पर जाम की स्थिति बन गई। ग्रामीण और सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एसपी (ग्रामीण) भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक घटना रात लगभग दो बजे बाबा ढाबे के सामने की है। ट्रक (आरजे 11जीबी 1401) इंदौर से खंडवा की तरफ जा रहा था। भेरू घाट पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह केले लेकर बुरहानपुर से इंदौर की तरफ आ रहे ट्रक (आरजे 09जीबी 9776) से भिड़ गया।

दोनों ट्रकों के चालक संजू और धर्मेंद्र तो स्टीयरिंग छोड़कर कूद गए लेकिन क्लीनर सोते रह गए। एसआई सुरेश ठाकुर ने बताया कि इंदौर से जा रहे ट्रक में सचिन पुत्र दिनेश माकोड़े निवासी अकोला (महाराष्ट्र) और केले भरकर इंदौर आ रहे ट्रक में लोकेंद्र पुत्र राजेंद्र तोमर निवासी धोलपुर क्लीनर था।

भेरू घाट पर आठ दिन में तीसरा हादसा है। 23 जून को गुरुकृपा ट्रेवल्स की बस भी पलट गई थी। उसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके दूसरे दिन मालवीय ट्रेवल्स की बस पलटी जिसमें छह लोग घायल हुए।

3 खूंखार कमांडर ढेर करने वाली बालाघाट पुलिस की हॉकफोर्स टीम पर नक्सली हमला – 

बालाघाट के लांजी क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। पुलिस पार्टी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सर्चिंग कर रही थी।

इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे देवरबेली पुलिस चौकी क्षेत्र के केराडेही के जंगल में हॉकफोर्स की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए।

एसपी समीर सौरभ ने बताया कि नक्सलियों ने पीछे से फायरिंग कर अटैक करने का प्रयास किया। पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया।

पुलिस के दबाव में और पुलिस फायरिंग से भयभीत होकर नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में भाग गए। दोनों तरफ से किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है।

इंदौरः नगर निकाय चुनाव में 22 बागियों को भाजपा ने निकाला –

नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद बगावत कर चुनाव में खड़े हुए कार्यकर्ताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इंदौर में ऐसे 22 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर बागियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

छिंदवाड़ा में CM का विमान खराब, सड़क मार्ग से जबलपुर जाना पड़ा – 

छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विमान शुक्रवार को खराब हो गया। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा। सीएम नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए छिंदवाड़ा गए थे। यहां जन आशीर्वाद रैली में शामिल होने के बाद उन्हें जबलपुर जाना था।

थोड़ी देर बाद बताया गया कि इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर विमान खराब हो गया है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना हुए। उनका विमान इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर ही खड़ा है।

सीहोरः इनोवा और ट्रॉले में भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौत व 6 लोग घायल – 

सीहोर में शुक्रवार को दरखेड़ा जोड़ पर इनोवा और ट्रॉले में भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सभी पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन के लिए कुबरेश्वरधाम जा रहे थे।

जावर थाना TI मदन इवने ने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग शादी में शामिल होने इंदौर आए थे। शुक्रवार दोपहर वे इंदौर से कुबरेश्वर धाम जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार सोल रिट्रीट के सामने ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

इनकी मौके पर मौत

  • कल्पना बाई (48), पति का नाम- बसंत बल्लई साल, निवासी- एयरपोर्ट रोड इंदौर
  • नल्लू बेन (62), पति का नाम- ओमकार भाई, निवासी- अहमदाबाद
  • रेखा बेन (70), पति का नाम- स्व. प्रहलाद देशमुख, निवासी- बिजलपुर इंदौर

ये लोग हुए घायल

  • हेमलता बेन (58), पति का नाम- हितेश भाई, निवासी- कपासीपुर, गुजरात
  • योगिनी व्यास (21), पति का नाम- संदीप व्यास, निवासी- अहमदाबाद, गुजरात
  • जिग्नेश शर्मा (35), पिता का नाम- गुणवतलाल शर्मा (ड्राइवर)
  • दिनांश (5), पिता का नाम- जिग्नेश शर्मा
  • जैमिनी (59), पति का नाम- सुधाकर
  • दीपिका (30), पति का नाम- जिग्नेश शर्मा

जबलपुर में जनपद पाटन के खैरी के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया, सूने पड़े रहे बूथ – 

त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दूसरे चरण में जबलपुर जिले में कई गांवों में पंच, सरपंच तथा जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिये आज सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ, लेकिन जनपद पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरी के ग्रामवासियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों ने ग्रामीणों की लाख मान मनुहार की, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर ही अड़े रहे। पाटन जनपद के ग्राम खैरी में पोलिंग बूथ सूने ही पड़े रहे।

दरअसल इस पूरे गांव ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने गांव के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से काफी दुखी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले खैरी एक ग्राम पंचायत हुआ करती थी, लेकिन बाद में एक सोची समझी साजिश के तहत इसे ग्वारी गांव में मिला दिया गया। ग्रामीण इसमें भी संतुष्ट थे, पर इस मर्तबा खैरी गांव को 5 किलोमीटर दूर धनेटा गांव में सम्मिलित कर दिया है।

इस बात को लेकर ग्रामीणों में खास रोष है। ग्रामीणों की मानें तो लगातार उनके गांव का अस्तित्व मिटाने की कोशिश की जा रही है।

भोपाल के 9 थानों के टीआई बदले –

राजधानी के 9 थानों के टीआई के प्रभार में फेरबदल किया गया है। टीआई रूपेश दुबे को निशातपुरा थाने, भान सिंह प्रजापति को कटाराहिल्स थाने, मनीषराज सिंह भदौरिया को हबीबगंज थाने, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग थाने, अनिल बाजपेयी को कमलानगर थाने, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा थाने, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद थाने, जहीर खान को गौतमनगर थाने औऱ उमेश यादव को स्टेशन बजरिया थाने से हटाकर श्यामला हिल्स थाने भेजा गया।

आज शाम इंदौर में होगी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा –

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 जुलाई को इंदौर आएंगे। वे शाम 7.15 बजे आएंगे और 7.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दृष्टि पत्र का विमोचन करेंगे। इसके बाद वे यहीं विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख भूमिका निभाने वाली मातृ शक्तियों के साथ बैठक करेंगे।

फिर 8 बजे विधानसभा 3 की जबरन कॉलोनी में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात 9 बजे वे विधानसभा 2 में वृहद बैठक में भाग लेंगे।

छतरपुर में बोर खुला छोड़ने पर बोरवेल में गिरे बच्चे के पिता और दादा पर मामला दर्ज –

छतरपुर में बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे के मामले में पुलिस ने दूसरे दिन एक्शन लिया है। मामले में बच्चे के पिता और दादा पर धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह नॉनबेलेबल (गैरजमानती) अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें 7 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

फिलहाल, बोर के गड्‌ढे को बंद कर दिया है। पुलिस के अनुसार बच्चे के पिता रमेश यादव और दादा अखिलेश यादव पर मामला दर्ज किया है।

तर्क है कि इन लोगों ने जानते हुए भी बोर को खुला छोड़ा, जिससे किसी की भी जान जा सकती थी। इसमें थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को शिकायतकर्ता बनाया गया है।

बता दें कि बुधवार को थाना ओरछा रोड क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा में रमेश यादव के खेत में उसी का 4-5 साल का पोता दीपेन्द्र बोर में गिर गया था। करीब 11 घंटे के चले रेस्क्यू के बाद उसे रात 10 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया।

कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी सचिन शर्मा के नेतृत्व में समस्त प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। इसके अलावा SDRF व NDRF की टीमों के साथ जेसीबी व पोकलेन मशीनों को भी लगाया गया था।

मतदान केंद्र में नशे में धुत मिला निरीक्षक, सस्पेंड –

इंदौर में मतदान केंद्र में शराब पीकर काम करने वाले फर्म्स एण्ड सोसायटी विभाग के इंस्पेक्टर हरीश जीनवाल को कलेक्टर मनीष सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। 25 जून को मतदान के दिन जीनवाल की ड्यूटी देपालुपर के मतदान केंद्र 203, प्राइमरी स्कूल काली बिल्लौद में थी।

इस दौरान अधिकारियों की टीम ने वहां निरीक्षण किया तो जीनवाल को शराब के नशे में धुत पाया। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई। इस पर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

जबलपुर में वीएचपी ने जलाया आतंकवाद का पुतला –

राजस्थान की आंच मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है। कन्हैया लाल की मौत पर जबलपुर में भी आक्रोश देखा गया। यहां गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका।


Related





Exit mobile version