पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटी, भोपाल के 10 पंप पर ईंधन खत्म

DeshGaon
इन्दौर Updated On :
petrol diesel shortage bhopal
Photo Cortsey_Patrika


भोपाल /इंदौर। तेल कंपनियों ने मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटा दी है। इस कारण राजधानी के करीब 10 पंप पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया। पंप संचालकों का कहना है कि ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी, तो दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने इस बारे में मुख्य सचिव मप्र सरकार को पत्र भी लिखा है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा मांग के अनुसार पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कराई जाए। अभी पर्याप्त ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि सप्लाई लगभग आधी हो गई है। इस कारण कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल जल्दी खत्म हो जाता है। इससे पंप जल्दी ड्राई हो जाते हैं।

भोपाल के रायसेन रोड व इंद्रपुरी इलाके में स्थित पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया है। ऐसी ही स्थिति अन्य पंपों की भी है।

उज्जैन में हवाला कारोबारी के दफ्तर पर छापा, 50 लाख नकद व नोट गिनने की 3 मशीनें मिलीं – 

उज्जैन में क्राइम ब्रांच ने हवाला कारोबारी के दफ्तर पर छापा मारा। टीम ने यहां से 50 लाख रुपए नकद और नोट गिनने की तीन मशीनें जब्त की हैं। कार्रवाई अभी जारी है।

सोमवार दोपहर सीएसपी ने फ्रीगंज स्थित लक्की जैन के पीएम इंटरप्राइजेस के दफ्तर पर छापा मारा। उज्जैन में फ्रीगंज में ऑफिस में छापा पड़ा।

दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें –

भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वे सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। शर्मा ने कहा कि वे चाय पीने आए थे, मिलने आए थे। कोई बात होगी, तो समय पर सामने आएगी।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला (बबलू भैया) भी भाडपा का दामन थाम सकते हैं। दो विधायक भाजपा में शामिल होते हैं, तो प्रदेश की सियासत में बड़ा परिवर्तन होगा। साथ ही, नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को इसका लाभ मिल सकेगा।

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा से दिया इस्तीफा – 

पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धार्थ मलैया पार्टी में कई पदों पर थे। दमोह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बात का ऐलान किया।

मलैया ने साफ किया है कि वे फिलहाल किसी पार्टी को जॉइन करने नहीं जा रहे, क्योंकि उनकी जड़ें जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते।

बता दें कि दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने सिद्धार्थ को निलंबित कर दिया था।

भाजपा ने नगर परिषद चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की – 

भाजपा ने नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए नगर परिषद चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसकी घोषणा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने की।

इससे पहले बंद कमरे में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ पार्टी ऑफिस में बैठक की। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शामिल हुए।

मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बांटने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यह व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। हमें 5 साल सेवा करने वाला व्यक्ति चाहिए। कांग्रेस में तो एक व्यक्ति ने टिकट बांट दिए।

सागर में सराफा व्यापारी के घर लूट –

सागर के जरूआखेड़ा में क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बदमाश सराफा व्यापारी के घर से जेवर और कैश लूट ले गए। सागर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग का परफॉर्मेंस देखेंगे कमलनाथ – 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में मीडिया विभाग का पुनर्गठन किया है। यह विभाग नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं की एक्टिविटी की जानकारी लेकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को देगा। यानी निकाय चुनाव के दौरान पूरा फीडबैक लिया जाएगा।

इसके लिए मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों और प्रदेश प्रवक्ता को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि पूरी चुनाव अवधि में आपके द्वारा भाजपा और उनकी परिषदों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी, महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जो भी राजनीतिक गतिविधि संचालित की जाएं, उनका पूरा लेखा-जोख मीडिया विभाग की आगामी बैठक में दिया जाए। कमलनाथ इस परफॉर्मेंस के आधार पर मीडिया विभाग में आने वाले समय में एक बार फिर बदलाव कर सकते हैं।

राहुल गांधी को ईडी के समन पर इंदौर में कांग्रेस नेताओं का तोते के साथ प्रदर्शन – 

राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय के समन और आज मुख्यालय में पेश करने के खिलाफ जगह-जगह कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंदौर में ईडी ऑफिस के बाहर कांग्रेस ने पिंजरे में बंद तोते के साथ प्रदर्शन किया। पोस्टर पर लिखा- मैं भाजपा का तोता…। एक पोस्टर पर पुष्पा फिल्म का डायलॉग था- मैं झुकेगा नहीं, राहुल गांधी।

ईडी ने सोनिया को भी बुलाया –

ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजटिव हो गई थीं।

इसी वजह से वे पेश नहीं हो पाईं। वहीं, रविवार को कोरोना के चलते सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली जाने से पहले सीएम भाजपा ऑफिस पहुंचे, महापौर उम्मीदवारों पर चर्चा –

नगरीय निकाय चुनाव में टिकट बांटने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यह व्यक्ति आधारित पार्टी नहीं है। हमें 5 साल सेवा करने वाला व्यक्ति चाहिए। कांग्रेस में एक व्यक्ति ने टिकट बांट दिए। उन्हें परिणाम पहले से मालूम हैं। इसलिए किसी को भी टिकट दे दें। हमारा भाव सेवा का है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना होने से पहले भाजपा दफ्तर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी भाजपा दफ्तर में मौजूद रहे। बंद कमरे में महापौर पद के उम्मीदवार चयन को लेकर चर्चा हुई।

ब्लेड से महिला का चेहरा चीरने वाले पर लगेगा रासुका –

टीटी नगर इलाके में सीमा सोलंकी पर ब्लेड से हमला कर घायल करने वाले मुख्य आरोपी बादशाह बेग पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की कार्रवाई की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज उस पर रासुका लग जाएगा। इसके साथ ही एक एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित करने के लिए डीजीपी को कहा गया है। यह टीम इस मामले में जल्द चालान पेश करेगी, ताकि जल्द से जल्द दोषी को सजा मिल सके।


Related





Exit mobile version