कर्नाटक की हार के बाद असहज हैं मप्र भाजपा के नेता, मंत्री उषा ठाकुर साध गईं मौन…


मंत्री उषा ठाकुर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना के प्रचार की तैयारियों की बैठक ले रहीं थी।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। कर्नाटक में हुई हार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर अब ज्यादा कुछ कहते नहीं बन रहा है। मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को कुछ इसी अवस्था में दिखीं। वे यहां जनपद पंचायत में एक बैठक लेने आईं थीं। यहां बैठक के बाद जब उनसे पूछा गया कि कर्नाटक की हार को वे कैसे देखती हैं तो कुछ देर तक तो मंत्री के मुंह से शब्द ही नहीं निकले। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि हार जीत लगी ही रहती है। इसके अलावा जब उनसे इंदौर के नेता सत्यनारायण सत्तन द्वारा दिए गए बयान के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ देर मौन रहने के बाद कहा कि इस संबंध में कोई प्रश्न ना पूछा जाए। यहां केवल आज की बैठक के बारे में बात होगी। 

मंत्री उषा ठाकुर यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना  लाडली बहना योजना के प्रचार प्रसार को लेकर हो रहीं तैयारियों का जायजा लेने आईं थीं। उन्होंने यहां कहा कि हर पंचायत की 10 दीवारों पर पेंट से प्रचार प्रसार करवाएं। इसके लिए पोस्टर बैनर का उपयोग न किया जाए।

 

जनपद पंचायत में हुई इस बैठक में स्थानीय विधायक व मंत्री उषा ठाकुर, एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह,जनपद सीईओ मुकेश जैन ,जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, उपाध्यक्ष बीरबल डावर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सभी पंचायतों के सचिव, जीआरएस भी यहां पहुंचे थे। बैठक में मध्य प्रदेश सरकार की 62 योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हर नागरिक को योजनाओं की पूरी जानकारी जानकारी हो ऐसे प्रयास किया जाए।

मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत आयोजित इस बैठक में कहां गया कि मुख्यमंत्री लाडली योजना को पूरी तरह सफल बनाया जाए इसके लिए हर पंचायत कम से कम 10 दीवारों पर स्लोगन लिखे जाएं। यह स्लोगन पेंट से लिखे जाएं ताकि धूप और आने वाली बारिश में खराब ना हो। इसके अलावा यह भी कहा गया कि इसके लिए पोस्टर बैनर का उपयोग ना करें।

मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला जनपद सदस्य दिनेश सिंह चौहान, जितेंद्र बाजडोलिया, सुनील यादव सहित अनेक भाजपा नेता भी मौजूद थे।

बैठक के बाद महूगांव नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच होगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 


Related





Exit mobile version