आंबेडकर मिशन से जुड़े रहे मोहन राव वाकोड़े को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने मानद डॉक्टरेट से किया सम्मानित


वाकोड़े इन दिनों गगन मलिक फाउंडेशन के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख हैं, यह संस्था अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान बुध्द के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू में आंबेडकर जन्म स्मारक का चेहरा रहे मोहन राव वाकोड़े को उनके समाजकार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। चेन्नई में हुए एक कार्यक्रम में वाकोड़े को साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई है। उन्हें समाज कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

आंबेडकर स्मारक आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता रहे मोहन राव वाकोड़े को साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट उपाधी से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों और आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक में आंदोलन ओर सामाजिक सोशल वर्क क़े लिये उनके योगदान के लिए दिया गया है।

अपनी इस उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए वाकोड़े ने बताया कि चेन्नई के शबरी होटल में हुए इस कार्यक्रम के साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारियों के अलावा दक्षिण भारत की फिल्मों के  निर्माता- देशक और अभिनेता नीलमणि, फिल्म निर्माता-निर्देशक डॉ. लियाकत अली खान,  हास्य अभिनेता रामदास, डॉ. अरुण मणी, डॉ. वेद प्रकाश आयती, डॉ. मिलिंद दहीवले, केआर. शंकर नायर, फिल्म अभिनेता अशोक बालसुब्रमण्यम, फिल्म अभिनेता विजय आनन्द  सहित कई लोग मौजूद रहे।

मोहन राव वाकोड़े मध्यप्रदेश महू में डॉ. आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक आंदोलन के साथ पिछले तीन दशकों से जुड़े रहे हैं।  इसके बाद से वे भगवान बुद्ध के प्रति जागरूकता फैलाने वाले अंतरराष्ट्रीय मंच गगन मालिक फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं जहां वे इस संस्था के सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख हैं।

वाकोड़े की इस उपलब्धि पर फिल्म अभिनेता और गगन मलिक फाउंडेशन के  प्रमुख गगन मलिक सहित, शिक्षाविद् डॉ. आरएस कुरील, दीपक दादा मेश्राम, नितिन गजभिये, दिनेश सोलंकी, डॉ. सीडी नाइक, रवि सिंह मेहरोलिया, संघपाल इंगले, राजेश शर्मा, स्मिता वाकडे, सुनील तायडे, अनिरुद्ध दुफारे, उत्कर्ष वर्मा, हेमंत हिरोले आदि ने शुभकामनाएं दी।


Related





Exit mobile version