महू। पीट रोड की झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों परिवार बरसों से नारकीय जीवन जी रहे हैं। गुरुवार को मंत्री उषा ठाकुर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया व उनकी समस्या जानी और इस मौके पर तीन महीने में समस्याओं का निराकरण का आश्वासन भी दे डाला।
स्थानीय विधायक व मंत्री उषा ठाकुर ने महू छावनी परिषद के वार्ड क्रमांक 7 में आने वाले पीट रोड का पहली बार दौरा किया। यहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों के लोगों ने पहली बार किसी नेता को यहां पैदल घूमते हुए देखा।
यहां के रहवासी वर्षों से नारकीय जीवन जी रहे हैं, लेकिन ना तो अधिकारियों ने इसकी सुध ली ना ही किसी नेता ने, लेकिन गुरुवार को उषा ठाकुर ने छावनी परिषद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर यहां का दौरा किया।
इस दौरान यहां के रहवासियों ने ना सिर्फ अपनी समस्याएं बताईं बल्कि कई स्थानों पर अपने गुस्से का इज़हार भी किया और कहा कि वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन किसी ने उनकी बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया।
उनकी बातों को सुनकर गुरुवार को स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने समस्याओं के निराकरण करने तथा मुक्तिधाम पहुंच मार्ग की सूरत बदलने का आश्वासन भी दिया। मंत्री ठाकुर ने कहा कि तीन माह में इन की समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा।
छावनी के अधिकारियों ने बोरिंग करने वा अन्य समस्याओं के निराकरण की बात कही जबकि बरसों से यहां किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है और यहां आज भी लोग गंदे पानी व कीचड़ में रह रहे हैं।
इस दौरान कई लोगों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की भी शिकायत की जिसे तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का मंत्री ठाकुर ने आदेश थाना प्रभारी को दिया। यह दौरा इतने आनन-फानन में किया गया कि कई लोग अपनी समस्याएं लेकर घरों पर खड़े रहें, लेकिन कोई भी उन तक नहीं पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि जिस बस्ती में समस्याओं का निराकरण करने की बात मंत्री व अधिकारियों ने कही है वह पूरी तरह अवैध है तथा आने वाले दिनों में छावनी परिषद यहां रहने वाले सभी नागरिकों को हटा देगी क्योंकि पास में ही स्लॉटर हाउस बनाया गया है जिसे शहर के मांसाहारी दुकानों को हस्तांतरित किया जाएगा।
ऐसे में उनकी समस्याओं का निराकरण करना एक झूठा आश्वासन ही है। आज के दौरे के दौरान छावनी परिषद के सदस्य शिव शर्मा, जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, शहर भाजपा अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, संगीता भार्गव, अक्षत शर्मा आदि मौजूद थे।
किसी की भी गुंडागर्दी नहीं चलेगी –
मंत्री ठाकुर के इस दौरे के दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की है कि एक पूर्व पार्षद द्वारा यहां बेवजह विवाद किया जाता है व मारपीट की जाती है। इस पर मंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी हो यहां किसी की भी गुंडागर्दी व दादागिरी नहीं चलेगी।
पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश भी मंत्री ने दिए हैं। इसके अलावा महू शहर के बीचोबीच रोड पर चलने वाले अवैध मांसाहार की दुकानों जिनके कारण आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी होती है, उनके कर्मचारियों द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के साथ बुरा व्यवहार कर छेड़खानी की जाती है, जिसकी भी शिकायत की गई।
इस पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि इनके ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध काम करने वाला, गुंडागर्दी करने वाला कोई भी हो सबके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।