इंदौरः होली के दिन लॉकडाउन की तैयारी, मंत्री सिलावट ने रखा रविवार-सोमवार को लॉकडाउन का प्रस्ताव


रविवार और सोमवार को लॉकडाउन करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर से ही होगा।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-lockdown

इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई।

बैठक में उन्होंने होली के कारण रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है।

मंत्री सिलावट के इस प्रस्ताव पर इंदौर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी अपनी सहमति जताई है।

रविवार और सोमवार को लॉकडाउन करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय सरकार के स्तर से ही होगा। बता दें कि इंदौर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है।

बीते 24 घंटे में 584 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इनमें से दो लोगों ने दम भी तोड़ दिया है, जिसके बाद और सख्ती की तैयारी है।


Related





Exit mobile version