महू। राज्य स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजी गई एनक्वास की टीम ने शासकीय अस्पताल का मंगलवार को साढ़े सात घंटे तक निरीक्षण किया। समय अभाव के कारण यह निरीक्षण आधा ही रहा। यह टीम बुधवार को एक बार फिर उन विभागों का निरीक्षण करेगी जो मंगलवार को बाकी रह गए हैं।
स्वास्थ विभाग द्वारा भेजी गई राज्य स्तरीय टीम एनक्वास की तीन सदस्यों की टीम ने मंगलवार को शासकीय अस्पताल का दौरा किया। सुबह एसडीएम राजेंद्र कुमार ने इन सदस्यों स्वागत किया। इस टीम में भोपाल से आई डॉक्टर अमरीन शेख , डॉ मधु नेमा तथा इंदौर की डॉ. सृष्टि शामिल हैं।
मंगलवार सुबह 10 बजे से अपना दौरा शुरू किया जो शाम 5:30 बजे तक लगातार जारी रहा। करीब साढ़े सात तक चले इस निरीक्षण में दल ने लेबर रूम ,लेब ,जर्नल विभाग, ओपीडी, नवजात शिशु के गहन चिकित्सा इकाई आदि का ही दौरा कर पाई।
सदस्यों ने कई खामियां देखीं जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए इसके अलावा कुछ अव्यवस्थाएं भी मिलीं जिन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा समय पर सुलझाने की बात कही गई। टीम के साथ अस्पताल प्रभारी डॉ योगेश सिंगारे डॉ अशोक निकम डॉ रीना चूरिहार, डॉ निकुंजा सुले और हेमंत कामले पूरे समय मौजूद रहे।
इस दाल को अस्पताल के करीब 16 विभागों का निरीक्षण करना था लेकिन शाम 5:30 बजे तक 6 विभाग की ही जांच हो सकी। दल के सदस्य बुधवार को एक बार फिर अस्पताल के अन्य विभागों का निरीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अगर यह टीम के सदस्य इस अस्पताल की व्यवस्थाओं सुविधाओं को देखकर 70% अंक देते हैं तो अस्पताल का नाम राष्ट्रीय स्तर की सूची में शामिल होगा जिसके बाद राष्ट्रीय दल महू अस्पताल का निरीक्षण करेगा और अगर फिर उस दल को सभी व्यवस्थाएं व सुविधाएं नियमानुसार मिलीं तो महू के शासकीय अस्पताल को रख रखाव तथा विकास कार्य करने के लिए दस लाख की आर्थिक राशि दी जाएगी जो कि एक बड़ी उपलब्धि होगी।
देखना यह है कि इस अस्पताल परिसर के पीछे के भाग में फैली गंदगी और कबाड़ जैसी अवस्थाओं के साथ-साथ स्टाफ क्वार्टर्स की जर्जर स्थिति सदस्य देख लेते हैं तो राष्ट्रीय स्तर की सूची में आने से पहले यहां की अव्यवस्थाओं की पोल खुल जाएगी।