महू/इंदौर। बीती रात शहर के सबसे बड़े चक्कीवाले महादेव मंदिर में दो चोर 24 सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद एकसाथ चार मंदिरों में लगी दान पेटी से हजारों रुपये चुरा ले गए।
मंदिर व बाहर चौबीस सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसके बाद भी चालीस मिनट तक चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
महू के सबसे बड़े माने व कहे जाने वाले चक्कीवाले मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मंदिर के अंदर व बाहर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
चोरों की संख्या दो थी, जिन्होंने मंदिर परिसर में रात 2.05 बजे प्रवेश किया तथा एक के बाद एक चार मंदिर महादेव मंदिर, गणेश मंदिर, दुर्गा मंदिर और शनि मंदिर में लगी दान पेटी में रखे नकदी चुरा ले गए।
मुख्य महादेव मंदिर में लगी पेटी का ताला तोड़ा तथा चोर ने इत्मीनान से पूरी नकदी निकाली व पेटी बंद कर दी। इसके बाद गणेश मंदिर की दान पेटी ही चुरा ले गए।
चालीस मिनट के अंदर ही चोरों ने शनि मंदिर व दुर्गा मंदिर की दान पेटी में रखे नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया। इस दौरान मंदिर का सुरक्षाकर्मी ठंड होने के कारण कुटिया में सोया हुआ था।
दानपेटी पांच दिन पूर्व ही खोल कर खाली की गई थी। इसके बाद भी पांच दिनों में चारों दान पेटियों में पंद्रह से बीस हजार रुपये नकदी होने की संभावना जताई जा रही है।
चोरों ने इस मंदिर में वारदात करने के पहले सामने ही सांई मंदिर में प्रयास किया, लेकिन वहां से खाली हाथ वापस आ गए। इसके बाद जब महादेव मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, तब किसी आशंका के चलते वे भागकर गली में छुप गए।
करीब पांच मिनट छुपने के बाद जालियां लांघ कर महादेव मंदिर में घुसे। इसके अलावा मंदिर के बाहर पूजन सामग्री की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार की मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए।