बाबा साहब की जन्मस्थली और स्मारक पर नालंदा वाचनालय का शुभारंभ


स्थानीय काली पलटन स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर रविवार प्रातः डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक मेमोरियल सोसायटी के नवीन पदाधिकारियों की कार्यकारिणी द्वारा भदंत धर्मशीलजी की 83वी जयंती मनाई गई।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-ambedkar-birthplace

– गणतंत्र दिवस के अवसर पर 16 फीट का तिरंगा लहराएगा स्मारक पर
इंदौर (महू)। स्थानीय काली पलटन स्थित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक पर रविवार प्रातः डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक मेमोरियल सोसायटी के नवीन पदाधिकारियों की कार्यकारिणी द्वारा भदंत धर्मशीलजी की 83वी जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर बाबा साहब के अनुयायियों और श्रद्धालुओं के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क नालंदा वाचनालय स्मारक का शुभारंभ कर बहुजन समाज मे जन्मे सभी महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य का संकल्प लेकर वाचनालय को स्थापित किया गया है।

डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी द्वारा शुभारंभ किए गए इस निशुल्क नालंदा वाचनालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि महू प्रेस क्लब सचिव व एडवोकेट नीलेश चौधरी और विशेष अतिथि उज्जैन के अनुविभागीय अधिकारी भगवान सिंह अर्गल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि और मुख्य अतिथि के द्वारा बाबा साहब और पूजनीय भंतेशील की जीवन संघर्ष गाथा पर प्रकाश डालते हुए भंते संघ शील द्वारा बाबा साहेब की जन्मस्थली पर बनाए गए स्मारक निर्माण को लेकर किए गए अथक प्रयासों की सराहना करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही।

इस अवसर पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता रतन कर्डक ने भंते धर्मशील की संघर्ष यात्रा पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से जुड़े स्मरणीय पलों को याद करते हुए सारे संस्मरण ताजा किया।

कार्यक्रम में समिति के सचिव राजेश वानखेड़े ने भंते के जीवन संघर्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए स्मारक को लेकर भंते के अधूरे सपनों को पूरा करने की बात कही।

क्टर बाबा साहेब स्मारक मेमोरियल सोसायटी की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्मारक से संबंधित विकास की आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी सप्ताह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाबा साहब की जन्मस्थली स्मारक भवन पर 16 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया जाएगा।

साथ ही इस अवसर पर नालंदा पुस्तकालय का उदघाटन भी होगा जिसमें बाबा साहब से जुड़ी सभी स्मरणीय पलों और यादों की पुस्तकें भी रहेंगी।

इसके साथ ही आगामी माह की 7 फरवरी को पूजनीय माता रमाई आंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्थानी काली पलटन स्थित बाबा साहब के विश्वप्रसिद्ध जन्मस्थली पर पहुंचने वाले धर्मालु, श्रद्धालु एवं अनुयायियों के लिए स्मारक समिति द्वारा भोजनशाला का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें 24 घंटे भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रूप से की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन राजू अंबोरे ने किया एवं आभार कुणाल वाकोडे ने माना। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रुप से पधारे एडवोकेट प्रकाश निकड़े, हरिराम चौहान, बसंत मौर्य, अनिल सोलंकी, सनी बिलरवान सहित उपाध्यक्ष राजेंद्र वाघमारे, कोषाध्यक्ष सुनील खंडेराव, प्रकाश वानखेड़े, सुदेश बागडे, अरुण इंगले, मानिकराव तायडे सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।


Related





Exit mobile version