सांप्रदायिक झगड़ों के बीच एक किस्सा ये भी, हनुमान जन्मोत्सव के शोभायात्रा में प्यासों को पानी पिलाते ये रोज़ेदार


खान व उनके बेटे फिरोज ने न सिर्फ हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा का स्वागत किया बल्कि तपती गर्मी में ठंडे पानी के अलावा आईस्क्रीम भी वितरित की


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। सांप्रदायिक तनाव की ख़बरों के बीच एक सौहार्द की ख़बर भी आ रही है। राम नवमी पर जहां हिन्दू मुसलमान में झगड़ों की ख़बरें आ रहीं थीं तो वहीं हनुमान जयंती पर ये झगड़ा खत्म होते भी नज़र आया।

हालांकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कुछ ही लोगों ने किया और बनाने का भी इसी तरह हो रहा है लेकिन ये कुछ लोग बड़ा बदलाव पैदा कर रहे हैं।

महू तहसील के महूगांव में हनुमान जयंती के मौके पर एक मुस्लिम परिवार ने एक सांप्रदायिक तनाव का माहौल कुछ कम करने की कोशिश की है। रमजान के रोज़े रखे हुए परिवार के सदस्यों ने हनुमान जयंती की शोत्रा यात्रा पर लोगों को ठंडा पानी और आइसक्रीम देना शुरू कर दिया। उनका यह छोटा सा काम लोगों की बड़ी वाहवाही ले गया।

महूगांव नगर परिषद की शांतिनगर  कॉलोनी में शनिवार को जब हनुमान जयंती पर हिंदू संप्रदाय शोभा यात्रा निकाल रहा उस समय शांति नगर में सेवा निवृत्त व्याख्याता डॉ. एफडी खान और उनके परिवार ने यह सेवा शुरू कर दी। शनिवार का उनके घर के सामने से जब हनुमान जी शोभायात्रा निकल रही थी जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरूष व बच्चे शामिल थे।

खान व उनके बेटे फिरोज ने न सिर्फ उसका स्वागत किया बल्कि तपती गर्मी में ठंडे पानी के अलावा आइसक्रीम भी वितरित की। इस शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। पूरे समय तहसीलदार अभिषेक शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री दल बल के साथ मौजूद रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

डॉ.खान और फिराेज दोनो रोजा रखे हुए हैं लेकिन दूसरों को पानी पिलाकर न सिर्फ पुण्य कमाया बल्कि साम्प्रदायिक ताकतों को जवाब भी दिया। दोनों पिता पुत्र की सभी ने प्रशंसा की।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक हिंदू व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसका पूरे विधि विधान और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी किया था। फिरोज खान क्षेत्र के बंकनाथ अखाड़ा व मंदिर समिति का सदस्य भी हैं तथा वहां होने वाले निर्माण व आयोजनों में भी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।


Related





Exit mobile version