जज-वकीलों ने आयुष्मान भारत योजना के प्रति जन जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली


आयुष्मान भारत योजना के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के उददेश्य से बुधवार को एक बाइक रैली निकाली गई। इसमें न्यायाधीश, अभिभाषक, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी गई।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-ayushman

– आयुष्मान योजना का लाभ लेने व पात्रों को दिलाने की अपील।

महू। आयुष्मान भारत योजना के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के उददेश्य से बुधवार को एक बाइक रैली निकाली गई। इसमें न्यायाधीश, अभिभाषक, स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी गई।

यह पहला मौका होगा जब न्यायाधीशों ने बाइक पर सवार होकर आम नागरिकों को जागरूक करने व योजना को लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की।

बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पॉलीवाल के निर्देशन में एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकासचंद्र मिश्र के नेतृत्व में न्यायालय परिसर से एक वाहन रैली निकाली गई।

आयुष्मान भारत योजना के तहत निकली इस रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान किया गया। राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के उददेश्य से आयुष्मान माह के तहत यह आयोजन किया गया। इस रैली का समापन शासकीय आंबेडकर अस्पताल परिसर में हुआ।

इस रैली में अपर सत्र न्यायाधीश उषा गेडाम, विकासचंद्र मिश्र, राघवेंद्र सिंह चौहान, रश्मि मिश्रा, कमलेश मीणा, भूपेंद्र गोयल, भारत सिंह भंवर, एचआर वर्मा, अंतरसिंह डाबर, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवि आर्य, भारत सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग, न्यायालय विभाग के कर्मचारी शामिल हुए।

समापन पर न्यायाधीश विकास चंद्र मिश्र ने सभी से अपील की कि राज्य शासन की इस योजना का लाभ लें तथा पात्रों को दिलाएं।



Related