महूः हैदराबादी बस्ती में गार्डन का लोकार्पण व पहली बार परिषद के हर कर्मचारी का सम्मान


एक कार्यक्रम में ना सिर्फ नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण व स्कूल में चार नए कमरों का भूमिपूजन हुआ बल्कि जमीन पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी पहली बार मंच से सम्मान किया गया। इस दौरान दो पूर्व पार्षदों का भी सम्मान किया गया।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow-garden-2

महू। वर्तमान परिषद के कार्यकाल के समाप्त होने के चार दिन पूर्व वार्ड क्रमांक पांच में आयोजित एक कार्यक्रम में ना सिर्फ नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण व स्कूल में चार नए कमरों का भूमिपूजन हुआ बल्कि जमीन पर काम करने वाले कर्मचारियों का भी पहली बार मंच से सम्मान किया गया। इस दौरान दो पूर्व पार्षदों का भी सम्मान किया गया।

वार्ड क्रमांक पांच के हैदराबादी बस्ती क्षेत्र में अब तक रहवासियों के मनोरंजन के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जनप्रतिनिधि मुजीब कुरैशी ने इसके लिए सतत प्रयास किए और एकमात्र विशाल गार्डन तैयार करवाया। जहां ना सिर्फ क्षेत्र के बच्चे खेल सकेंगे व व्यायाम करेंगे बल्कि बुजुर्ग आराम से कुछ समय बैठ सकेंगे।

इस गार्डन में एक मंच भी बनाया गया है जहां सांस्कृतिक व मनोजरंक कार्यक्रम के साथ मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकेंगे। इसका लोकार्पण गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम में किया गया।

देखिये वीडियो – 

यह गार्डन चार सौ फीट लंबा और ढाई सौ फीट चौड़ा है जिसमें चारों और पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। बुजुर्गों के बैठने के लिए बेंच व टहलने के लिए पाथ-वे बनाया गया है, जो इस क्षेत्र में पहली बार हुआ है। इसके अलावा स्कूल के लिए चार कक्ष का भूमि पूजन किया गया।

पार्षद मुजीब कुरैशी ने बताया कि गार्डन के निर्माण पर 43 लाख रुपये खर्च हुए व चार नए कमरों पर करीब तीस लाख लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। कार्यक्रम में अतिथि छावनी परिषद की सीईओ मनीषा जाट, उपाध्यक्ष अरूणा दत्त पांडे, पार्षद कांता सोडानी, जितेंद्र शर्मा, अशोक वर्मा व कैलाश दत्त पांडे थे।

सीईओ जाट ने कहा कि यहां के विकास के लिए क्षेत्र के पार्षद ने लगातार प्रयास किए, जिस कारण यह संभव हो सका। अरूणा दत्त पांडे व कैलाश दत्त पांडे ने कहा कि पार्षद मुजीब कुरैशी ने यह व्यवस्था तो मुहैया करवा दी है। इसका सही उपयोग व देखभाल आप सबको करना है।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पवन तिवारी, कपिल सोलंकी को विशेष रूप से आंमत्रित कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक सतीश अग्रवाल, इंजीनियर एचएस कोलाय, स्वास्थ्य अधीक्षक मनीष अग्रवाल, सह इंजीनियर अमित व्यास, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल भाटी, देवेंद्र मेव का मुजीब कुरैशी ने विशेष रूप से सम्मान किया।

इस क्षेत्र का लगातार विकास करने पर क्षेत्र के युवाओं ने पार्षद मुजीब कुरैशी को साफा बांध कर सम्मानित किया। साथ ही फातिमा कुरैशी का विशेष रूप से आभार माना।


Related





Exit mobile version