महूः नाकों की नकली सील व रसीद से लगाया लाखों का चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार


आरोपी इस गोरखधंधे से लंबे समय से कंपनी को लाखों का चूना लगा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर व फर्जी सील जब्त की है।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
fraud-case

– तीन आरोपियों के पास से कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर व सील जब्त।
महू। अन्य राज्यों में भेजे जाने वाले वाहनों के लिए लगने वाले नाकों की नकली रसीद लगाकर मोटी रकम लेने के एक मामले को पुलिस ने उजागर किया। आरोपी इससे लंबे समय से कंपनी को लाखों का चूना लगा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर व फर्जी सील जब्त की है।

किशनगंज थाने को दो दिन में दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो नकली सील व रसीद बना कर कंपनियों से मोटी रकम वसूलता था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग कानवाय के वाहनों अन्य राज्यों में भेजने पर रास्ते में लगने वाले नाकों की रसीदें लगाकर राशि ले रहे हैं।

पुलिस ने जब जांच की तो सारा मामला खुल गया और इस गोरखधंधे में लिप्त हितेश पिता राजू सोलंकी निवासी गुजरखेड़ा, मुश्ताक पिता अब्दुल निवासी काकडपुरा महू, तथा दिलीप को गिरफतार किया है।

पूछताछ में पता चला कि मुश्ताक चालक के रूप में पीथमपुर की वाहन बनाने वाली कंपनियों के वाहनों को अन्य राज्यों में भेजने का काम करता है जबकि दिलीप पूर्व में चालक था। इनका एक साथी हितेश सोलंकी कंप्यूटर की अच्छी-खासी जानकारी रखता है।

जो वाहन अन्य राज्यों में भेजे जाते हैं तथा रास्तों में नाकों व बैरियर पर जो शुल्क लिया जाता है तो वाहनों के चालक उनकी फोटो मोबाइल के माध्यम से मुश्ताक के पास भेजे देते और मुश्ताक दिलीप की मदद से हुबहू नकली रसीद बनाकर उस पर सील लगा देता और दिलीप कंपनियों से उक्त राशि वसूल लेता।

यह रसीद कम से कम तीन हजार रुपये तक की होती थीं। तीनों यह काम लंबे समय से कर रहे थे। पुलिस ने हितेश के पास से कंप्यूटर, स्कैनर, रंगीन प्रिंटर व बड़ी संख्या में नकली रसीद व सील जब्त की।

जो सील इनके पास से मिली व मध्यप्रदेश के अनेक नाकों के साथ-साथ तमिलनाडू, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि अन्य राज्यों के नाकों के हैं। तीनों आरोपी यह काम कब से कर रहे हैं तथा अब तक कितनी राशि ले चुके हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि किशनगंज पुलिस को रविवार को पंद्रह लाख के अमेरिकन डॉलर की चोरी करने वाले एक दंपती को पकड़ने मे सफलता हाथ लगी थी।



Related