महूः बारह किलोमीटर घेराबंदी कर वन विभाग ने जब्त किया लकड़ियों से भरा वाहन


वन विभाग के अधिकारियों ने बारह किलोमीटर घेराबंदी कर एक वाहन को जब्त किया है, जिसमें आम की लकड़ियां भरी हुईं थीं। इन लकड़ियों को बिना अनुमति के काट कर ले जाया जा रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत करीब पंद्रह हजार रुपये बताई जा रही है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow-wood-seized

महू। वन विभाग के अधिकारियों ने बारह किलोमीटर घेराबंदी कर एक वाहन को जब्त किया है, जिसमें आम की लकड़ियां भरी हुईं थीं। इन लकड़ियों को बिना अनुमति के काट कर ले जाया जा रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत करीब पंद्रह हजार रुपये बताई जा रही है।

आसपास के क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर की जा रही है। गुरुवार को भी कोदरिया स्थित श्रीअकादमी के पीछे आम का हरा-भरा पेड़ काटने की सूचना वन विभाग को मिली थी।

डिप्टी रेंजर पवन जोशी ने मौके पर पहुंच कर देखा तो यहां अज्ञात लोगों द्वारा आम का पेड़ काटकर लकड़ियां वाहन में रखा जा रहा था। पवन जोशी जब तक वाहन को जब्त करने पहुंचते, उसके पहले चालक वाहन लेकर भाग निकला।

पवन जोशी ने काफी दूर तक तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस दौरान वहां मौजूद युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन सिमरोल की ओर गया है।

जोशी ने रेंजर मौर्य को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वाहन का पीछा कर उक्त वाहन क्रमांक एमपी13जीबी0702 को पांदा के पास रोका। वाहन में भारी मात्रा में आम के पेड़ की लकड़ियां भरीं थीं जिसे तिरपाल से ढंक कर ले जाया जा रहा था।

वन विभाग ने वाहन चालक दिनेश कुमार निवासी सिरपुर धार रोड इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि उसे तो सिर्फ लकड़ी लाने के लिए कहा गया था और वह उसे इंदौर ले जा रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत करीब पंद्रह हजार रुपये है।


Related





Exit mobile version