महूः गैस सिलेंडर में लगी आग ने पूरा घर जलाया, बचे सिर्फ पहने हुए कपड़े


पीथमपुर की एक कंपनी में मशीन ऑपरेटर नरेंद्र पटेल के घर में लगी आग ने उनकी अब तक की कमाई व पूरी गृहस्थी को जला कर राख कर दिया। हालत यह है कि पीड़ित परिवार के तीनों सदस्यों के पास सिर्फ शरीर पर पहने कपड़े ही शेष बचे हैं।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :
mhow-fire

महू। पीथमपुर की एक कंपनी में मशीन ऑपरेटर नरेंद्र पटेल के घर में लगी आग ने उनकी अब तक की कमाई व पूरी गृहस्थी को जला कर राख कर दिया। हालत यह है कि पीड़ित परिवार के तीनों सदस्यों के पास सिर्फ शरीर पर पहने कपड़े ही शेष बचे हैं।

महूगांव नगर परिषद क्षेत्र की रॉयल स्टेट कॉलोनी निवासी व पीथमपुर की फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर नरेंद्र पटेल ने बताया कि इस आग में पत्नी व चार साल की बेटी को किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया था। इसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई।

अग्निकांड के पीड़ित नरेंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब उनकी पत्नी खाना बना रही थी और वे अपनी चार साल की बेटी के साथ पास वाले कमरे में बैठकर टीवी देख रहे थे।

अचानक उनकी पत्नी ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लग गई है। जब तक नरेंद्र वहां पहुंच कर देखते, तब तक आग कमरे में फैल चुकी थी।

उन्होंने पहले गैस सिलेंडर को निकाल कर बाहर फेंकने की कोशिश की लेकिन गरम होने की वजह से पकड़ नहीं सके। फिर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग को देखते हुए सबसे पहले उन्होंने पत्नी और बेटी को घर से बाहर निकाला। इसके बाद कॉलोनी के रहवासियों ने पानी डालकर उसे बुझाने में मदद की। आग लगने के करीब आधा घंटे बाद फायर बिग्रेड आई, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

नरेंद्र पटेल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही किश्त चुकाने के लिए ठेकेदार से तीस हजार रुपये लाकर घर में रखे थे। साथ ही पत्नी के भी पांच हजार रुपये रखे थे। वे भी जल गए।

इसके साथ गृहस्थी का पूरा सामान, टीवी, फ्रीज, कूलर, कपडे, बिस्तर, बर्तन, सब कुछ जलकर खाक हो गए। अब परिवार के लोगों के पास बस शरीर पर पहने कपड़े ही बचे हैं।

पटेल के अनुसार, इस आग में उनका करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किशनगंज पुलिस ने शनिवार की सुबह मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर पंचनामा बनाया।


Related





Exit mobile version