महू। प्रदेश की सबसे बड़ी कोरोना संक्रमित महू तहसील में सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू होगी। इसके पहले चरण में दो केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है जिसमें 298 हेल्थवर्करों की सूची तय की गई है।
प्रदेश भर की तहसीलों में महू तहसील में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। वहां अब सोमवार से वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसके आदेश विभाग को मिल चुके हैं। वैक्सीन लगाने के पहले चरण में दो केंद्र महू शासकीय अस्पताल व मेवाड़ा नर्सिंग होम का चयन किया गया है, जहां वैक्सीन लगाए जाएंगे, जिसमें पहले स्वास्थकर्मियों का नंबर होगा।
इसके लिए 298 वर्करों की सूची आ चुकी है। महू स्वास्थ्य विभाग से करीब आठ सौ हेल्थवर्करों के नामों की सूची भेजी जा चुकी है। पहले चरण में जिन्हें वैक्सीन लगना है उन्हे मोबाइल पर सूचना दी जाएगी कि उन्हें किस तारीख को व किस समय अस्पताल पहुंचना है।
इसके लिए उनकी स्वीकृति भी अनिवार्य होगी। इसके बाद ही वैक्सीन का डोज खोला जाएगा। ताकि किसी प्रकार वैक्सीन खराब ना हो। संभवतः यह कार्य चार से पांच दिन चलेगा। इसके बाद ही अन्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने की योजना बनाई जाएगी।
वैक्सीन लगाने का समय सुबह दस से शाम चार बजे तक होगा। वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहना होगा। इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ. संजय जैन ने कहा कि हां इसके आदेश आ चुके हैं। पहले चरण में दो केंद्रों पर इसकी व्यवस्था की गई है।